Search

पटना: जदयू की पीसी में हंगामा, वक्फ बिल पर बिना कुछ बोले चले गए कई नेता

Patna: वक्फ संशोधन बिल का सदन में जब जदयू ने समर्थन किया तो नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए. वहीं इसका जवाब देने के लिए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बड़े नेताओं ने प्रेस वार्ता (पीसी) किया और पार्टी का पक्ष रखा. लेकिन अजीबोगरीब स्थिति तब हो गई जब कई नेता पत्रकारों के सवालों का जवाब दिये बिना ही चले गए. इस दौरान मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी और प्रवक्ता अंजूम आरा ने अपनी बात कही.

मुस्लिमों को डरने कि जरूरत नहींः आरा

अंजूम आरा ने कहा कि हमने जो पांच सुझाव दिया था उन पांच सुझावों को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी ने स्वीकार किया और उसे बिल में लाया गया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद दरगाह के साथ-साथ जो भी धार्मिक स्थल है उसे हाथ नहीं लगाया जाएगा. नीतीश कुमार की सरकार जब तक है तब तक मुस्लिमों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं अशरफ अंसारी ने कहा कि हमारी पार्टी ने जो सुझाव दिया था उन सुझावों को माना गया. उसके बाद ही हम लोगों ने इस बिल का समर्थन किया. अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कई योजनाओं का नाम लेकर बताया कि सीएम नीतीश के कार्यकाल में कैसे मुस्लिम समुदाय के बेहतरी के लिए काम हुआ है. हालांकि इस दौरान जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया उसके बाद जितने भी अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता थे प्रेस वार्ता छोड़कर निकल गए. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-on-passing-of-waqf-amendment-bill-said-now-rsss-attention-will-turn-towards-christians/">वक्फ

(संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp