Search

उपराष्ट्रपति चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

New Delhi: जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत हासिल की है. इस पद के लिए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला था. दोनों सदनों में राजग की मजबूत स्थिति को देखते हुए धनखड़ का जीतना पहले ही तय था.

पीएम मोदी ने गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई

केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी के आवास पर पीएम मोदी भी पहुंचे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर जगदीप धनखड़ को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके जीत की बधाई दी. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-a-wave-of-happiness-in-the-state-bjp-on-the-election-of-jagdeep-dhankhar-as-the-vice-president/">रांची:

 जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर प्रदेश भाजपा में खुशी की लहर
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bbbbb-5.jpg"

alt="" width="600" height="450" />

अमित शाह ने दी जीत की बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने भी जगदीप धनखड़ को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, `किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं. जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.` उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि,` मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे. उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूँ. साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ.`

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दी बधाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुने गए जगदीप धनखड़ से मुलाकात करके उनको जीत की बधाई दी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जगदीप धनखड़ ने देश के उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है. उन्होंने जगदीप धनखड़ का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप का उपराष्ट्रपति चुना जाना, देश के लिए गौरव की बात है. उप-राष्ट्रपति के पद पर आपका कार्यकाल पूर्णतः सफल रहेगा, यह मुझे विश्वास है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bbbb-4.jpg"

alt="" width="640" height="360" />

जगदीप धनखड़ के गांव में जश्न का माहौल

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद झुंझुनू में उनके पैतृक आवास पर जश्न का माहौल है.

पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने भी दी बधाई

पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने  जीत पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी.

राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ने संयुक्त विपक्ष की भावना का अनुग्रह और सम्मान के साथ प्रतिनिधित्व करने के लिए मार्गरेट अल्वा का आभार. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bbbbb-4.jpg"

alt="" width="693" height="491" />

मार्गरेट अल्वा ने टीएमसी पर साधा निशाना

विपक्ष की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने एनडीए के जगदीप धनखड़ को चुनाव जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके बिना नाम लिए टीएमसी पर निशाना भी साधा. उन्होंने ट्वीट किया, दुर्भाग्य से, कुछ विपक्षी दलों ने एकजुट विपक्ष के विचार को पटरी से उतारने की कोशिश में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का समर्थन करना चुना...इस तरह उन्होंने अपनी खुद की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने आगे कहा कि `यह चुनाव खत्म हो गया है. हमारे संविधान की रक्षा, हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने और संसद की गरिमा को बहाल करने की लड़ाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें-CWG">https://lagatar.in/cwg-indian-womens-cricket-team-created-history-by-defeating-england-in-the-final/">CWG

: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर फाइनल में

राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bbbb-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

जेपी नड्डा ने मिलकर दी बधाई

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को बधाई देने के लिए केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी के आवास पर पहुंचे. जगदीप धनखड़ भी वहीं मौजूज थे. जेपी नड्डा ने उनके घर पहुंचकर धनखड़ को बधाई दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp