Search

जदयू के कई नेताओं पर गिरेगी गाज, दिखाया जायेगा बाहर का रास्ता

Patna : पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेताओं पर जदयू ने कार्रवाई का मन बना लिया है. पार्टी ने तय किया है कि वैसे सभी नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी, जो चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहे हैं. यह ऐलान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-29-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।29 APR।एक्शन के मूड में CM हेमंत।CAG रिपोर्ट में गड़बड़ी का खुलासा।हेमंत मां को लेकर गए हैदराबाद।कश्मीर से आंध्र तक बिजली संकट।शाहीनबाग फिर सुर्खियों में।समेत कई खबरें और वीडियो।

शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक 

उमेश कुशवाहा ने बताया कि आपसी टकराहट और वर्चस्व की लड़ाई से जदूय परेशान हो गया है. उन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, जो पार्टी लाइन से हटकर किसी नेता विशेष के लिए काम करते हैं. इसके लिए आगामी शनिवार को बैठक का आयोजन किया जायेगा. जिसमें तय किया जाएगा कि किन-किन लोगों ने बिहार विधान परिषद के चुनाव में अपने दल के उम्मीदवारों के खिलाफ दूसरे दल के उम्मीदवारों का साथ दिया या अपने दल के उम्मीदवार के साथ धोखा किया. इसे भी पढ़ें - पर्यटन">https://lagatar.in/jharkhand-news-fraud-with-the-tourism-department-the-company-that-took-the-tender-someone-else-got-the-bill-payment/">पर्यटन

विभाग के साथ धोखाधड़ी, टेंडर लेने वाली कंपनी कोई और, बिल पेमेंट हुआ किसी और को

पार्टी विरोधी काम करने वालों पर होगा उचित कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक आधा दर्जन नेताओं से पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. भीतरघात करने वाले नेताओं की सूची जदयू ने तैयार कर ली है. इसकी घोषणा औपचारिक बैठक के बाद शनिवार को किया जा सकता है.जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में जो परिणाम आया है. इस दौरान जो लोग पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त आ पाया गया उसका जदयू ने आकलन किया है. ऐसे कई लोग हैं जिनसे पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा है. इन सभी लोगों पर जल्द ही उचित कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ही बगावत शुरू हो गयी है. कहीं ना कहीं उसी का असर बिहार विधान परिषद के चुनाव पर भी पड़ा है. जिसके बाद अब पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसे भी पढ़ें - SBI">https://lagatar.in/sbi-did-not-give-noc-to-the-farmer-for-31-paise-dues-reprimanded-by-the-court/">SBI

ने 31 पैसे ड्यूज रहने पर किसान को नहीं दिया एनओसी, कोर्ट से मिली फटकार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp