Search

झारखंड - छत्तीसगढ़ की सीमा बूढ़ापहाड़ पर कई माओवादियों की तबीयत खराब, इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाया

Garhwa : झारखंड - छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ापहाड़ पर कई बड़े माओवादियों की तबीयत खराब हो गयी है. जानकारी के मुताबिक माओवादियों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम को बूढ़ापहाड़ पर बुलाया गया है. बूढ़ापहाड़ का टॉप कमांडर मिथिलेश मेहता उर्फ वनबिहारी, नवीन यादव, सजीवन और मृत्युंजय भूइयां की तबीयत खराब है. इनमें मिथिलेश मेहता, नवीन यादव और सजीवन की हालत गंभीर बनी हुई है. इसे भी पढ़ें - पुलिस">https://lagatar.in/10-tonnes-of-coal-recovered-in-police-raid/">पुलिस

की छापेमारी में 10 टन कोयला बरामद

डॉक्टर ने दी थी जानकारी

जानकारी के मुताबिक करीब पांच दिन पहले छत्तीसगढ़ के इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने एक डॉक्टर से लंबी पूछताछ की थी. पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि बूढ़ापहाड़ पर बड़े माओवादियों का इलाज चल रहा है. माओवादियों ने ईसीजी मशीन भी मंगवाई है. माओवादियों के बीमार होने की खबर के बाद पुलिस अलर्ट पर है और चौकसी बढ़ा दी है. हर गाड़ी की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें -JPSC">https://lagatar.in/police-chased-away-the-candidates-who-started-besieging-jpsc/">JPSC

का घेराव करने जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp