साल के बच्चे को डंसते ही मर गया कोबरा! परिजन बच्चे में ईश्वरीय शक्ति मान रहे इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/good-start-to-the-stock-market-sensex-jumps-526-points-nifty-crosses-15700-buying-in-banking-stocks/">शेयर
बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 526 अंक उछला, निफ्टी 15700 के पार, बैंकिंग शेयरों में लिवाली
रिपोर्ट में 40 विधायकों द्वारा संपत्ति की गलत जानकारी देने का उल्लेख है
इस बात का खुलासा आयकर विभाग की जांच में हुआ है. आयकर विभाग की टीम ने विधायकों द्वारा हलफनामे में दी गई संपत्ति की जांच कर इसकी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है. रिपोर्ट में 40 विधायकों द्वारा संपत्ति की गलत जानकारी देने का उल्लेख किया गया है. विधायकों के अलावा चुनाव हारने वाले नेताओं ने भी अपनी संपत्ति की गलत जानकारी दी है. संपत्ति का गलत विवरण देने पर किस तरह की कार्रवाई की जायेगी यह केंद्रीय चुनाव आयोग पर निर्भर करता है. इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-again-in-discussion-sc-will-pronounce-verdict-on-zakia-jafris-petition-today-sit-had-given-clean-chit-to-narendra-modi/">गुजरातदंगा फिर चर्चा में, जाकिया जाफरी की याचिका पर SC आज सुनायेगा फैसला, SIT ने नरेंद्र मोदी को दी थी क्लीन चिट
जीतनराम मांझी की संपत्ति से संबंधित गड़बड़ियां भी मिली
बता दें कि गलत हलफनामा देने वालों की सदस्यता तक जा सकती है. हालांकि इसकी प्रक्रिया काफी जटिल और लंबी है.साथ ही कानूनी कार्रवाई भी संभव है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद विधायक अनंत सिंह के पास 20 करोड़ अधिक संपत्ति मिली है. वहीं जीतनराम मांझी की संपत्ति से संबंधित गड़बड़ियां भी मिली है. हालांकि जीतन राम मांझी ने जुर्माना देने की पहल करते हुए इसमें सुधार करने की बात कही है.वहीं गया के बेलागंज से विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव दानापुर विधायक रीतलाल यादव और नवादा से चुनाव लड़ रहे कौशल यादव के साथ ही हुलास पांडेय समेत अनेक विधायकों द्वारा दिए गए विवरण से अधिक संपत्ति पायी गयी है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/light-rain-may-occur-in-ranchi-till-evening-there-is-a-possibility-of-rain-with-thunder-in-other-districts/">रांचीमें शाम तक हो सकती है हल्की बारिश, अन्य जिलों में गर्जन के साथ वर्षा की संभावना [wpse_comments_template]

Leave a Comment