- भूमि पर लगे सरकारी बोर्ड को ढक कर किया जा रहा काम, बिना प्रशासनिक अनुमति के बनाया गया पंडाल
- शिकायत मिलते ही सीओ ने निर्माण पर लगाई रोक
- अतिक्रमणकारी को जारी हुआ नोटिस, पूजा पंडाल के लिए अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश
Keredari : केरेडारी प्रखंड के पांडू स्थित सरकारी गैर मजरूआ जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा रही है. यह जमीन पांडू पंचायत भवन के लिए अंचल कार्यालय की ओर से आवंटित की गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल से की, तो उन्होंने स्थल जांच की.
दरअसल मौजा पांडू के खाता नंबर-110 खेसरा नंबर-28 से संबंधित गैर मजरूआ जमीन है. यहां बिना प्रशासनिक अनुमति के दुर्गा पंडाल स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं उस भूमि पर लगे सरकारी बोर्ड को ढक दिया गया है. जांच के दौरान सीओ ने भूमि से संबंधित राजस्व कागजात की मांग की. अतिक्रमणकारी किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा पाए. उसके बाद सीओ ने तत्काल निर्माण पर रोक लगाने और दुर्गा पूजा आयोजित करने के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नोटिस निर्गत कर राजस्व कागजात की मांग की गई. सीओ ने कहा कि निर्धारित समय तक राजस्व कागजात जमा नहीं करने पर अवैध निर्माण करने वालों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
रेलवे साइडिंग अग्निकांड में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक दो को जेल
Hazaribagh : हजारीबाग स्थित कटकमसांडी पुलिस ने बुधवार को प्रखंड के शाहपुर रेलवे साइडिंग पर चार वाहनों में आग लगाने के आरोप में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कटकमसांडी बचरा निवासी वीरेंद्र राणा उर्फ कामेश्वर राणा उर्फ रंजीत उर्फ सुरेश उर्फ लुला है. गौरतलब है कि 11 अक्तूबर को कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर रेलवे साइडिंग के पास देर रात करीब 12:30 बजे 20-25 की संख्या में उग्रवादी ड्रेस पहनकर आए अज्ञात अपराधियों ने चार वाहनों में आग लगा दी थी. दहशत फैलाने की नीयत से वहां उग्रवादी संगठन के नाम का पर्चा भी छोड़ दिया था. उसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. तीन दिन पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उसकी निशानदेही पर बुधवार को एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इस कांड में वीरेंद्र राणा की भी संलिप्तता पायी गई थी. उसे गिरफ्तार किया गया है. वह मयूरहंड और इटखोरी थाने में दर्ज इसी तरह के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
केरेडारी में एसबी मार्ट का उद्घाटन
Keredari : केरेडारी प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित कुमार ब्रदर्स के नए प्रतिष्ठान एसबी मार्ट का उद्घाटन बड़कागांव के निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह आईपीएस अमित कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान केरेडारी मुख्य चौक पर खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी. लोगों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस तरह के प्रतिष्ठान की केरेडारी मुख्य चौक पर आवश्यकता थी. उद्घाटन के मौके पर आजसू नेता रौशन लाल चौधरी और प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने भी एसबी मार्ट प्रतिष्ठान खुलने पर लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का समर्थन किया और प्रतिष्ठान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर बड़कगांव विधानसभा सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, केरेडारी मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, अमित गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, तापेश्वर साव समेत कई लोग मौजूद थे.
केरेडारी में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
मां भगवती और हनुमंत लल्ला की प्रतिमा की होगी प्राण-प्रतिष्ठा
Keredari : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के पचड़ा में नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ सह मां भगवती एवं हनुमंत लल्ला प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. इसमें पचड़ा और सिझुवा के सैकडों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. कलश यात्रा के दौरान आराध्य देवी-देवताओं के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. इस भव्य कलश यात्रा में कई प्रमुख लोग बतौर मुख्य और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. इसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, बड़कागांव विधानसभा आजसू प्रभारी रौशन लाल चौधरी, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, उत्तरी क्षेत्र जिला परिषद गीता देवी, केरेडारी मुखिया पति सह समाजसेवी बैजनाथ महतो, आम्रपाली कोल परियोजना के विधायक प्रतिनिधि महेश वर्मा, पचड़ा पंचायत के महेश प्रसाद साव और पचड़ा के श्रद्धालु शामिल हुए. इस यज्ञ में गायत्री आचार्य हजारीबाग से आए हुए हैं. आचार्य समिति की ओर से पांच महाकुंभ बनाया गया है. महा गायत्री यज्ञ के अध्यक्ष संतोष साव, सचिव तेजो साव, कोषाध्यक्ष प्रदीप साव और पचड़ा पंचायत के ग्रामीण यज्ञ में सहयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पलामू : ACB की कार्रवाई, हल्का कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]