Search

तेतरियाखांड़ कोलियरी से कोयला परिवहन को लेकर सीओ ने की बैठक समेत लातेहार की कई खबरें

Latehar : सीओ आफताब आलम की अध्यक्षता में तेतरियाखांड़ कोलियरी से कोयला परिवहन को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राजहरा क्षेत्र के महाप्रबंधक कमल मांझी, तेतरिया कोलियरी के स्थानीय ट्रक ऑनर व भू रैयत मौजूद थे. बैठक में सीसीएल सीएमडी के निर्देश पर पावर सेक्टर का कोयला कम खर्च में हाईवा से परिवहन करने की बात पर सहमति बनाने की कोशिश की गई. स्थानीय ट्रक ऑनर व भू- रैयतों ने इसे एक सिरे से मना कर दिया. उनका कहना था कि अगर सीसीएल तेतरियाखाड़ से हाइवा द्वारा कोयला का परिवहन करती है तो हजारों परिवार बेरोजगार और भूखमरी के शिकार हो जाएंगे. मौके पर जीएम श्री मांझी ने कहा कि पावर सेक्टर का कोयला का परिवहन ट्रक से करने पर लागत ज्यादा लगता है. बैठक में तय किया गया कि सीसीएल के वरीय अधिकारियों को ट्रक ऑनरों की परेशानियों से अवगत कराया जायेगा. पावर सेक्टर का कोयला ट्रक या हाइवा से लागत मूल पर परिवहन करने का निर्णय अगली बैठक में तय किया जाएगा. सीओ ने सीसीएल और ट्रक ऑनर सहित भू-रैयत की एक पांच सदस्य टीम का गठन करने की बात कही.

पूर्व विधायक ने किया बालूमाथ सिटी अस्पताल का उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/2-50.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बालूमाथ- खलारी मार्ग पर साहू पेट्रोल पंप के समीप बालूमाथ सिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ शुक्रवार काे किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व विधायक प्रकाश राम ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि बालूमाथ में इस तरह के स्वास्थ्य सुविधा युक्त अस्पताल की आवश्यकता थी. अस्पताल के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका समुचित लाभ मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि बालूमाथ एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के मामले में एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भरता कम हो पाएगी. श्री राम ने कहा कि हाल के दिनों में बालूमाथ एवं आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है. बालूमाथ में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रामा सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है. सरकार को इस विषय में ध्यान देने की जरूरत है. बालूमाथ सिटी हॉस्पिटल के संचालक कौशर अली ने कहा कि अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मशीनों के माध्यम से दक्ष चिकित्सकों के द्वारा सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा. मौके पर डॉ. अमरनाथ प्रसाद, डॉ. अलीशा टोपनो, समाजसेवी हाजी मोतिउर रहमान, भाजपा नेता शैलेश सिंह, कृष्ण यादव, झामुमो के जिला संयुक्त सचिव मो. इमरान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि आमिर हयात, जावेद अख्तर, औरंगजेब खान, लाडले खान, संजय कुमार राम, मौलाना तौकीर अफनदी व विजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

कीटनाशक खाकर दे दी जान

सदर थाना क्षेत्र के सासंग ग्राम निवासी कईला लोहरा (55) ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम उसने धान में डालने वाले कीटनाशक दवा खा ली. इसके बाद वह अचेत हो गया. परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल लातेहार ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने कहा कि घर में किसी से कोई कलह नहीं हुआ था. उसने कीटनाशक दवा क्यों खाई इसका पता नहीं चल पाया. शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

दबंगों ने किया श्रीराम जानकी मंदिर का अतिक्रमण

राम जानकी मंदिर व मनिका प्रखंड के मटलौंग गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर की जमीन को दबंगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर मंदिर समिति के सचिव कौशल किशोर कांत ने डीसी, एसपी व अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाने की मांग की है. आवेदन में कौशल किशोर कांत ने कहा है कि अवैध रूप से दबंगों द्वारा मंदिर के जमीन को अतिक्रमण करने से कई परेशानियों सामने आ रही है. मंदिर का संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि यशोदा कुंवर द्वारा 72 एकड़ 72 डिसमिल जमीन दान दी गई थी. जो वर्तमान में मात्र 53 एकड़ 80 डिसमिल बची है. शेष जमीन को दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.

जिप सदस्य ने बीडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/3-44.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मनिका जिला परिषद सदस्य बलबंत सिंह ने मनिका बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने शुक्रवार को बीडीओ के खिलाफ रैली निकाली और उन्हें मनिका से हटाने की मांग की. रैली मनिका हाई स्कूल से प्रारंभ होकर पंचफेड़ी चौक तक गयी. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि मनिका प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड से लेकर अंचल तक कोई काम बिना पैसा के नहीं होता है. मनरेगा की योजनाओं में 50 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता है. अधिकारी व बिचौलियों की मिलीभगत से योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती है और सरकारी राशि की बंदरबांट कर ली जाती है. मौके पर रंजीत प्रसाद, अमित कुमार, सागर यादव, शिकेश्वर राम, मोहन ठाकुर, देव लाल यादव, विशाल पासवान, सुरेंद्र यादव, मो. सुरूर आलम, देवधारी उरांव व संदीप उरांव आदि उपस्थित थे.

जमीरा में हुआ फुटबॉल मैच का उद्घाटन

अच्छे खिलाड़ी राज्य और देश के लिए खेल सकते हैं : दुर्गावती 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/4-36.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत की मुखिया दुर्गावती देवी ने शुक्रवार को स्व. फुलदेव उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी प्रतिभा है, जरूरत है इन्हें संवारने की. चंदवा से भी अच्छे खिलाड़ी राज्य और देश के लिए खेल सकते हैं. उद्घाटन मुकाबला एसटी क्लब सलगी और स्माल ब्लास्टर चंदवा के बीच खेला गया. जिसमें चंदवा की टीम 1-0 गोल से विजयी रही. मैच रेफरी की भूमिका सुमित उरांव और रामकुमार उरांव ने जबकि कमेंट्री संदीप उरांव ने निभाई. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, माल्हन मुखिया जतरू मुंडा, झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डब्लू कुमार प्रजापति, कुंवर लाल, अजीत नाथ शाहदेव, रामपाल उरांव, संतोष प्रजापति, रोहित शाहदेव, सुरेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मैच का लुत्फ़ उठा रहे थे. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/scorpio-bombed-in-broad-daylight-in-sahibganj-five-injured/">साहिबगंज

में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी, पांच घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp