बारिश हो रही है. इस दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां से रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित इंट्रीविटी रिसॉर्टस के पास हुई है. जहां 19 अगस्त की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पहाड़ी नदी में अचानक आए उफान में इंट्रीविटी रिसॉर्टस के पास खड़ी ऑल्टो कार और स्कूटी बह गई. 20 अगस्त की सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर एक महिला और पुरूष का शव मिला है. आशंका है कि पानी में कुछ और लोग बहे हैं. जिनकी तलाश चल रही है. इसे पढ़ें-पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-special-camp-for-e-kyc-under-pm-kisan-samman-nidhi-scheme-farmers-reaching-pragya-kendra/">पाकुड़
: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाइसी के लिए विशेष कैंप, प्रज्ञा केन्द्र पहुंच रहे किसान [caption id="attachment_394133" align="aligncenter" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1200" /> मृत महिला की तस्वीर[/caption] बताते चलें पतरातू लेक रिसॉर्ट और हालिया दिनों में बनी इंट्रीविटी रिसोर्ट के समीप लोग अक्सर पिकनिक-पार्टी के लिए जुटते हैं. इसमें काफी संख्या में कई जगहों लोग भी होते हैं. शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी होने की वजह से रिसॉर्ट्स के आसपास काफी संख्या में लोग जुटे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
राहत और बचाव कार्य जारी
इस हादसे के बाद पतरातू पुलिस और स्थानीय लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं. चर्चा है कि तीन वाहनों के पानी में बहने से 6 से 8 लोग बह गए हैं. इसे भी पढ़ें- बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-demand-will-be-made-from-mla-to-build-shed-and-road-in-bandgaon-market-vivek-singh-vicky/">बंदगांव: विधायक से की जाएगी बंदगांव बाजार में शेड व रोड निर्माण करने की मांग- विवेक सिंह विक्की लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. पतरातू पुलिस के अनुसार, अब तक दो लोगों का शव बरामद किया गया है. राहत कार्य में स्थानीय लोग भी पुलिस का बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन अब भी शक के आधार पर अन्य लोगों की खोजबीन में लगी है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment