Search

अग्निशमन विभाग से बिना NOC लिए चल रहे रांची के कई निजी अस्पताल और क्लीनिक

- मरीजों की जान से हो रहा है खिलवाड़ - डीसी और एसडीओ को सौंपी जा चुकी है रिपोर्ट - दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक निजी अस्पतालों और क्लिनिकों में चली थी जांच Ranchi: अग्निशमन विभाग की जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया हैं. उपायुक्त के निर्देश पर पिछले तीन महीनों में शहर के कई निजी अस्पताल और क्लिनिकों में फायर सेफ्टी से संबंधित जांच किए गए थे. जिले के पांचों अग्निशमन केंद्रों द्वारा विभिन्न इलाकों के करीब 114 निजी अस्पताल और क्लीनिक का निरीक्षण किया गया. जिसमें यह पाया गया कि 85 निजी अस्पताल और क्लीनिकों ने फायर एनओसी तक नहीं लिया है.

अग्निशामानालय और सीटीआई धुर्वा ने किया गया जांच

अग्निशामानालय और सीटीआई धुर्वा के द्वारा क्षेत्र के 14 अस्पताल और नर्सिंग होम में अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण किया गया. जांच अग्निशामानालय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी सीटीआई धुर्वा द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें- LAGATAR">https://lagatar.in/sickle-cell-anemia-case-of-death-due-to-lack-of-blood-of-the-patient-two-employees-of-rims-blood-bank-suspended/38251/">LAGATAR

IMPACT: सिकल सेल एनीमिया मरीज की खून के अभाव में मौत का मामला, रिम्स ब्लड बैंक के दो कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक सप्ताह के लिए निलंबित

बगैर अग्निशमन विभाग के एनओसी के चल रहे हैं ये अस्पताल

- उर्मिला हॉस्पिटल, हवाई नगर, धुर्वा रांची - दिशा नर्सिंग होम हवाई नगर धुर्वा रांची - नारायणी नर्सिंग होम हवाई नगर, धुर्वा, रांची - मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिंह मोड़ रांची - श्री सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सिंह मोड़ रांची - भुनेश्वरी नर्सिंग होम सिंह मोड़ रांची - जीवनदायिनी नर्सिंग होम रिवर व्यू कॉलोनी, हटिया, रांची - राजेन्द्र नर्सिंग होम खूंटी रोड तुपुदाना, रांची - आशीष सेवा सदन भवानीपुर कॉलोनी मिलन चौक तुपुदाना, रांची - हेरिटेज हॉस्पिटल भवानीपुर कॉलोनी तुपुदाना, रांची - एचईसी आरोग्य केंद्र सेक्टर- 3 धुर्वा, रांची - मनत हॉस्पिटल, आलम चौक, हाता पुनदाग, रांची  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp