Search

झारखंड में वाहन विक्रेताओं की कई समस्याओं का हुआ समाधान- FADA

Ranchi: होटल बीएनआर चाणक्य में प्रदेश के वाहन विक्रेताओं का सम्मेलन हुआ. इसमें वाहन व्यापार से जुड़ी चुनौतियों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विंकेश गुलाटी शामिल हुए. उन्होंने झारखंड में पिछले एक वर्ष के दौरान हुए कार्यों की प्रशंसा की. इसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में वाहन विक्रेताओं की कई समस्याओं का निदान हुआ है. साथ ही नए डीलरों के भी इस क्षेत्र में आने से व्यापार सुगम हुआ है. इसे भी पढ़ें- बेतिया:">https://lagatar.in/bettiah-robbery-in-jewelery-shop-in-broad-daylight-jewelery-worth-lakhs-looted/">बेतिया:

दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डाका, लाखों के जेवरात की लूट 
गुलाटी ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर किये गए प्रयासों से बीएस 4 से 6 में बदले जाने पर विक्रेताओं को होने वाले करोड़ों रुपये के नुकसान से बचाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया और इसमें हमें सफलता भी मिली.

सम्मेलन में इनकी रही उपस्थिति

सम्मेलन में सहर्ष समानी, कृष्णा भालोटिया, सुधीर साहू, विजय मेवाड़, अरविंद सोनी, राहुल बुधिया, गोपाल लोधा, सृंजय मेवाड़ आदि सैकड़ों वाहन विक्रेता शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/the-posts-of-city-sp-and-dsp-law-and-order-are-lying-vacant-in-dhanbad-for-ten-days/">धनबाद

में दस दिन से खाली पड़े हैं सिटी एसपी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के पद
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp