Ranchi : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर हॉकी झारखंड के निर्देशानुसार गुरुवार को हॉकी सिमडेगा द्वारा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में खिलाड़ियों के बीच ओलंपिक दिवस बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता में कई बालक- बालिकाओं ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता में एंजेल बड़ाइक प्रथम, ललिता कुमारी द्वितीय, राहुल प्रधान तृतीय, विजय भोय चतुर्थ एवं रीना कुमारी को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ. प्रथम से पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप अंग्रेजी हिंदी शब्द कोष दिये गये.
इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-chanakya-ias-academy-honored-more-than-50-successful-candidates-in-jpsc/">रांची
: चाणक्य आइएएस एकेडमी ने जेपीएससी में सफल 50 से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मानित किया लिटिल टाइगर क्लब और नेशनल एकादश की टीमें विजयी रही
इस मौके पर हॉकी सिमडेगा के द्वारा बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में लिटिल टाइगर क्लब की टीम ने संत मैरिज हॉकी क्लब की टीम को 4-2 से पराजित किया और ओलंपिक दिवस हॉकी प्रतियोगिता विजेता बनने का गोरव हासिल किया. लिटिल टाइगर क्लब की ओर से रोहित मिंज ने हैट्रिक सहित तीन गोल तथा सुमित बरवा ने एक गोल किया. संत मैरी हॉकी कलब की ओर से अभिषेक तिर्की और अमन समद ने एक-एक गोल किये.बालिका वर्ग का मैच नेशनल एकादश बनाम जिला एकादश के बीच खेला गया जिसमें नेशनल एकादश की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया.नेशनल एकादश की ओर से स्वीटी डुंगडुंग और निशा मिंज ने एक-एक गोल किए ,जबकि जिला एकादश की टीम की और सुष्मिता लकड़ा ने एक गोल किया.
इसे भी पढ़ें-उत्तर">https://lagatar.in/rivers-in-spate-in-north-bihar-danger-of-floods-looming/">उत्तर
बिहार में नदियां उफान पर, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
पेंटिंग और हॉकी मैच के समापन के बाद मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उन्हें अपना संदेश देते हुए कहा कि आज हॉकी सिमडेगा के द्वारा ओलंपिक दिवस पर जिस तरह का आयोजन किया गया वह सराहनीय है. पूर्व से ही मुझे भी पता था कि सिमडेगा हॉकी की नर्सरी है और यहां संघ के लोग भी लगातार कार्य करते रहते हैं. जब से आया हूं तब से लगातार देख रहा हूं कि यहां लगातार कुछ ना कुछ कार्यक्रम होते रहते हैं.आज ओलंपिक दिवस के दिन ओलंपियनों की धरती में इस तरह का आयोजन करना खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने के लिए उर्वरा का कार्य करेगा. जिला प्रशासन हमेशा जिला के खेल के बढ़ाने के लिए सहयोग के लिए तैयार है.हॉकी सिमडेगा के संरक्षक सोहन भाई ने भी खिलाड़ियों को अपना संदेश दिया.आज के आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी,सुनील तिर्की,पैंक्रासियुस टोप्पो,कमलेश मांझी,कोच प्रतिमा बरवा, येलशन किड़ो,वेद प्रकाश,प्रतिमा तिर्की,अनु राहुल मिंज,आरती कुमारी, बिलचेत तिर्की,इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. [wpse_comments_template]
Leave a Comment