Latehar: जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी और सोमवार की अर्द्धरात्रि मंदिर परिसर भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष गुंजायमान हो गया. इस अवसर पर शहर के कई मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शहर के बीचोबीच स्थित महावीर मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर साज सज्जा की गयी थी. यहां भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. संध्या आरती के बाद श्रीकृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा सह उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम ने भाग लिया. रात्रि 12 बजे श्रीजन्मोत्सव पर केक काटा गया. इसके अलावा शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में भी माता को भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया गया. थाना चौक स्थित महावीर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. मंदिर के पुजारी पंडित त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर छप्पनभोग लगाये गये और प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर अशोक महलका व भुनेश्वर प्रसाद समूह के द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के पालने को झूलाया. शहर के काली मंदिर, प्राचीन देवी मंदिर समेंत अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना की गयी. जन्माष्टमी को लेकर शहर के चौक चौराहों में श्रीकृष्ण के गीत बज रहे थे. श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रख हर श्रीजन्माष्टमी के मौके पर पूजा अर्चना की एवं सुख शांति की कामना की.
इसे भी पढ़ें – मायावती को याद आया गेस्ट हाउस कांड, कांग्रेस-सपा पर हल्ला बोला, कहा, भाजपा बचाने आयी थी
[wpse_comments_template]