Search

लातेहार: डीएवी स्‍कूल में न्‍यू इयर थीम पर हुए कई कार्यक्रम

Latehar: डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीसीए गतिविधि के तहत अंतरसदनीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्राचार्य  घनश्याम कुमार सहाय ने कहा कि बच्चों को इस तरह के मौके प्रदान करने से उनके अंदर की छिपी प्रतिभा बाहर आती है. विद्यालय में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए. डीएवी विद्यालय साप्ताहिक सीसीए प्रतियोगिता आयोजित करके बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहा है. विद्यालय के कक्षा सात व आठ के छात्रों ने चारों सदन के हाउस बोर्डों को नये वर्ष के स्वागत के लिए हैप्पी न्यू ईयर 2025 लिखित अपनी हाथों से बनाई गई कई कलाकृति को बोर्ड पर प्रदर्शित किया. कक्षा पांच व छह के बच्चों ने नए वर्ष की शुभकामनाओं सहित न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी आर्ट एंड क्राफ्ट को प्रदर्शित किया. एलकेजी से वर्ग चार के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने कई रोल मॉडल चरित्र का प्रदर्शन किया. सभी बच्चे काफी उत्साहित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें – डॉ">https://lagatar.in/dr-manmohan-singh-immersed-in-panchtatva-last-rites-performed-with-state-honours-at-nigambodh-ghat/">डॉ

मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp