Search

रांची: माकपा के राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन कई प्रस्ताव पारित

Ranchi: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 8वां राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रतिनिधि सत्र का उदघाटन डॉ रामचंद्र डोम ने किया. राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने पिछले तीन वर्ष में पार्टी द्वारा की गई राजनीतिक गतिविधियों व सांगठनिक स्थिति पर रिपोर्ट पेश की. जिस पर अब तक 21 जिलों से 52 प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया. समाचार लिखे जाने तक सचिव के रिर्पोट पर चर्चा जारी थी. दिशा निर्देश के लिए पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड वृंदा करात सम्मेलन के पहले दिन से ही मौजूद रही. सम्मेलन में दर्जनों प्रस्ताव पारित हुए. इसमें कोयला का निजीकरण व कोयला बेचने का अधिकार निजी कंपनियों को देने के खिलाफ, डीवीसी को चार भागों में बांटकर निजी कंपनियों को देने व लाखों लोगों की जीविका छिनने के केंद्र सरकार की जनविरोधी फैसले के विरोध में राज्यव्यापी संघर्ष करने के साथ ही धार्मिक उन्माद और घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को टारगेट करने जैसे आरएसएस भाजपा की नफरती मुहिम के खिलाफ संघर्ष करने, कोडरमा एवं गिरिडीह में माईका उद्योग को जीवित करने के लिए सरकार अपनी नीति के अनुरूप कॉपरेटिव के माध्यम से मजदूरों से ढ़िबरा खरीद का काम जल्द शुरू करें ताकि जीवन जीविका के लिए मजदूरों को रोजगार की गारंटी हो, झारखंड में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार का प्रस्ताव पारित हुआ. इसके अलावा हिंसा के खिलाफ, अंधविश्वास के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाने, राज्य के भूमिहीन आदिवासी दलितों को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र जारि करने, सीएनटी एसपीटी एक्ट के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों को बैंक लोन की गारंटी करने, लैंड बैंक को समाप्त करने, गैर मजरूआ जमीन की रसीद निर्गत करने और अविलंब विस्थापन आयोग गठन करने का प्रस्ताव लिया गया. सम्मेलन में बिरसा मुंडा के वंशज को सम्मानित किया गया. बताया गया कि 11 जनवरी को सम्मेलन के अंतिम दिन नई राज्य कमेटी, सचिवमंडल व राज्य सचिव का चुनाव किया जायेगा. इसकी अध्यक्षता सुखनाथ लोहरा, सुभाष हेम्ब्रम, रामकृष्ण पासवान, वीणा लिंडा, विश्वजीत देव, साबिर हुसैन की छह सदस्यीय अध्यक्षमंडल कर रही है. प्रस्ताव कमेटी में रामचंद्र ठाकुर, संजय पासवान व असीम सरकार शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – चिराग">https://lagatar.in/chirag-claims-indian-alliance-will-be-destroyed-before-bihar-elections/">चिराग

पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp