कालाजार और निमोनिया उन्मूलन पर प्रशासन मुस्तैद, टीकाकरण से कम होगी मृत्यु दर
कोरोना संक्रमण का रेलवे पर बहुत ही गहरा असर पड़ा है
रेल अधिकारी इसके लिए कई कारण बता रहे हैं. इसमें कोरोना संक्रमण की लंबी अवधि और उससे रेलवे पर दुष्प्रभाव का भी जिक्र है. जिसके कारण रेलवे पर बहुत ही गहरा असर पड़ा है. इसका रेल परिचालन से लेकर रेलवे कोच फैक्ट्री के उत्पादन तक पर पड़ा है. रेल अधिकारियों के अनुसार इन पेंचों को दूर करने में कम से कम तीन से चार साल या इससे भी अधिक समय तक का इंतजार करना पड़ सकता हैं. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/ruckus-of-outsourcing-personnel-in-rims-police-force-deployed-in-large-numbers/92833/">रिम्समें आउटसोर्सिंग कर्मियों का हंगामा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
इन 5 कारणों से फंसा है पेंच
- रूट में लोहरदगा टोरी सिंगल लाइन का होना
- वर्तमान राजधानी के रूट बदलने में तकनीकी परेशानी
- राजधानी के लिए नयी एलएचबी रेक की अनुपलब्धता
- व्यवसायिक दृष्टि से यात्रियों की उपलब्धता
- कोरोना महामारी की अवधि का लंबा खिचना
बोर्ड को पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया बरकाकाना या फिर वाया बोकारो का रूट बदलकर लोहरदगा से चलाने में इन परेशानियों को जाहिर कर चुके हैं. अधिकारियों के अनुसार मंत्रालय या फिर रेलवे बोर्ड यदि निर्णय लेती है, तो हर परिस्थिति में इसे चलाया जाएगा. रांची के सीपीआरओ नीरज कुमार के अनुसार इसके लिए हर संसाधन दुरूस्त होने चाहिए. रेल मंडल ने रांची के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग पर बोर्ड को पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है. प्रयास हो रहा है. अब तो बोर्ड ही निर्णय ले सकता है. मंडल स्तर से इतने बड़े निर्णय नहीं लिए जा सकते. लेकिन कोरोना के कारण मामले में देरी हुई है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/minor-mineral-policy-will-be-implemented-soon-in-jharkhand/92819/">झारखंडमें जल्द लागू होगी माइनर मिनरल पॉलिसी, 36 खनिज लघु श्रेणी में होंगे शामिल
लोहरदगा और रांची सांसद लगातार कर रहे मांग
हालांकि लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत लोहरदगा और लातेहार से होकर न केवल राजधानी एक्सप्रेस बल्कि गरीब रथ और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की मांग करते रहे है. रांची सांसद संजय सेठ ने राजधानी को इन जिलों से होकर गुजरनेवाली टोरी रूट को मुख्य मुद्दा ही बना लिया है. वह इसके लिए रेलवे के मंत्री पियूष गोयल और रेलवे बोर्ड से लेकर रांची के डीआरएम तक इस ट्रेन को चलाने की मांग करते रहे हैं. इसे भी पढ़ें -कपिल">https://lagatar.in/kapil-sharma-showed-the-first-glimpse-of-son-trishaan-after-5-monthsanayara-also-appeared-in-papas-lap/92812/">कपिलशर्मा ने 5 महीने बाद दिखायी बेटे त्रिशान की पहली झलक, पापा के गोद में अनायरा भी आयी नजर [wpse_comments_template]

Leave a Comment