Search

आद्रा मंडल में मालगाड़ी डिरेलमेंट के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट

Ranchi :  आद्रा मंडल में मालगाड़ी के डिरेलमेंट और रेक समायोजन की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं एक ट्रेन के रूट को डायवर्ट किया गया है. (पढ़ें, असम">https://lagatar.in/assam-flood-amit-shah-assures-help-to-himanta-vishwa-sharma-over-four-lakh-people-affected/">असम

बाढ़ : अमित शाह ने हिमंत विश्व शर्मा को मदद का आश्वासन दिया, चार लाख से अधिक लोग प्रभावित)

ये ट्रेनें रद्द

  1.  ट्रेन संख्या 18036 हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन आज 25 जून को रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन आज 25 जून रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-only-48-beneficiaries-are-lifting-ration/">रांची

: सिर्फ 48% लाभुक कर रहे राशन का उठाव, बैकलॉग आवंटित खाद्यान्न जल्द लेने का निर्देश

इस ट्रेन का रूट डायवर्ट

  1. ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 25 जून को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर-खड़गपुर होकर चलेगी.
इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/prime-minister-modi-said-emergency-that-period-of-history-which-can-never-be-forgotten/">

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपातकाल इतिहास का वह कालखंड, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता

ट्रेन का आंशिक समापन

  1. ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस का आंशिक समापन गोदपियाशाल स्टेशन पर होगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/prisoner-ward-will-be-built-in-chaibasa-sadar-hospital-at-a-cost-of-rs-4-lakh-42-thousand-600/">चाईबासा

सदर अस्पताल में 4 लाख 42 हजार 600 रुपये की लागत से बनेगा कैदी वार्ड, प्रशासनिक स्वीकृति मिली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp