Ranchi : रांची रेल मंडल और खड़गपुर रेल मंडल में विकास और मरम्मत कार्यों के चलते जुलाई और अगस्त महीने में कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किया गया है. बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान मेमू पैसेंजर ट्रेन जुलाई और अगस्त में बोकारो स्टील सिटी से ही प्रारंभ व समाप्त की जाएगी. वहीं इस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इन परिवर्तनों की घोषणा की है.
ये ट्रेन रहेगी रद्द
हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस: जुलाई में इन ट्रेन का 22 दिनों तक परिचालन बंद रहेगा. जिसमें 2,3,5,6,7,9.10.12, 13,14,16,17,19,20,21,23,24,26,27,28,30 और 31 जुलाई की तिथि शामिल हैं. वहीं अगस्त में 2,3,4,6,7,9,10,11,13,14,16,17,18,20,21,23,24,25,27,28,30 और 31 अगस्त को ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
हटिया–शंकरपुर–हटिया पैसेंजर: जुलाई में इस ट्रेन का परिचालन 22 दिन रद्द रहेगा. जुलाई में इस ट्रेन का परिचालन 2,3,5,6,7,9.10.12,13,14,16,17,19,20,21,23,24,26,27,28,30 और 31 जुलाई को रद्द रहेगा. वहीं अगस्त में इस ट्रेन का परिचालन 2,3,4,6,7,9,10,11,13,14,16,17,18,20,21,23,24,25,27,28,30 और 31 को रद्द रहेगा.
इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन
22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (वाया मुरी):
• 10 जुलाई को 3 घंटे 15 मिनट विलंब से भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी.
• 11 जुलाई को 2 घंटे 30 मिनट विलंब से भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी.
• 14 जुलाई को 2 घंटे विलंब से भुवनेश्वर से रवाना होगी.
12876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (वाया मुरी)
• 13 जुलाई को 1 घंटे विलंब से आनंदविहार टर्मिनल से रवाना होगी.
• 15 जुलाई को डेढ़ घंटे विलंब से आनंदविहार टर्मिनल से रवाना होगी.
12875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस (वाया मुरी)
• 20 जुलाई को डेढ़ घंटे विलंब से पुरी से रवाना होगी.