Search

झारखंड में कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

Bokaro : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी और एसएंडटी विभाग की ओर से रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस कारण 22 से 28 सितंबर तक बोकारो होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा.

 

रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार

•           68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर 26 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी.

•           68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द होगी.

•           68056/68060 टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर 23 और 27 सितंबर को आद्रा स्टेशन पर समाप्त/प्रारंभ होगी.

•           13503/13504 बर्धवान-हटिया-बर्धवान मेमू एक्सप्रेस 23, 25, 26 और 28 सितंबर को गोमो स्टेशन पर समाप्त/प्रारंभ होगी. इस अवधि में गोमो-हटिया-गोमो खंड में सेवा रद्द रहेगी.

•           18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22, 26 और 28 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर समाप्त होगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp