Avinash Kumar
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 के तहत अपने प्रशासनिक ढांचे में कई बदलाव किये हैं. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार कई विभागों में तबादले और पोस्टिंग की गयी हैं.
डॉ सुप्रिया का तबादला विश्वविद्यालय में
डॉ सुप्रिया जो पूर्व में रांची वीमेंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में रीडर/एसोसिएट प्रोफेसर थीं, उनको विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में स्थानांतरित किया गया है. उन्हें विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष के रूप में दो वर्षों की अवधि या सेवानिवृत्ति तक (जो पहले हो) नियुक्त किया गया है.
डॉ पीके चौधरी को डीन पद पर बनाये रखने का निर्णय
डॉ पीके चौधरी जो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैं, उनको सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन पद पर आगामी आदेश तक कार्यरत रहने का आदेश दिया गया है. यह नियुक्ति 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी गयी है.
डॉ बंदना कुमारी को विज्ञान संकाय की डीन के रूप में कार्य जारी रखने का आदेश
डॉ. बंदना कुमारी एसोसिएट प्रोफेसर जूलॉजी विभाग को विज्ञान संकाय की डीन के रूप में कार्य जारी रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि एक अन्य अधिसूचना में उनके डीन कार्यकाल में आंशिक संशोधन करते हुए इसे उनके विभागाध्यक्ष (जूलॉजी विभाग) के कार्यकाल तक (पहले निर्धारित दो वर्षों की अवधि के स्थान पर) सीमित किया गया है.