Search

नगड़ी हल जोतो अभियान से पहले कई आदिवासी नेता हिरासत में, घर पर ही रोके गए चंपाई सोरेन

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के घर के बाहर तैनात पुलिस के जवान.

Ranchi: राजधानी के नगड़ी क्षेत्र में रविवार को प्रस्तावित हल जोतो अभियान को लेकर पूरे राज्य में हलचल देखी जा रही है. प्रशासन ने पहले से ही रणनीति तैयार कर ली थी और नगड़ी पहुंचने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की तैनाती कर कड़ी नाकेबंदी कर दी थी.

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कई आदिवासी नेताओं को हिरासत में ले लिया है. प्रशासन ने कांके व पिठोरियो रोड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. इस कारण कांके से पिठोरिया तक सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जगह जगह बैरिकेटिंग किया गया है और आवाजाही रोका गया है.

 

 

 

जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. चंपाई सोरेन ने ही रिम्स 2 के प्रस्तावित जमीन पर हल जोतने का आह्वान किया था. चंपाई सोरेन आज अपने समर्थकों के साथ नगड़ी जाने वाले थे. इससे पहले ही प्रशासन ने उन्हें घर पर ही हिरासत में ले लिया. 

जानकारी के मुताबिक विभिन्न जिलों से आदिवासी नेता औऱ समाज के लोग आज सुबह से ही नगड़ी की ओर बढ़ने लगे, पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते पर ही रोक दिया. इस दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र और घाटशिला से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को पुलिस ने तमाड़ में गिरफ्तार किया. वहीं सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया गया.

आंदोलनकारियों का कहना है कि रोके जाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग नगड़ी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. आदिवासी समाज इस मामले को अपनी अस्मिता और भूमि अधिकार से जोड़कर देख रहे हैं. फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp