Search

भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कई फेरे 20 जून तक रद्द

Ranchi : रेलवे ने भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन के कई फेरों के रद्द होने की अवधि को 20 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान केवल भुवनेश्वर से वाया टाटा और वाया आद्रा होकर नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस चलायी जाएंगी. भुवनेश्वर-नयी दिल्ली वाया टाटा होकर जाने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन मंगलवार को चलेगी. जबकि भुवनेश्वर-नयी दिल्ली वाया आद्रा होकर आवाजाही करनेवाली राजधानी रविवार को चलेगी. वहीं धनबाद से होकर सियालदह-बीकानेर आवाजाही करने वाली दुरंतो एक्सप्रेस अब अगले आदेश तक सप्ताह मे चार दिन चलायी जाएगी. कोरोना संक्रमण के कारण इसे रद्द किया गया था.

इसे भी पढ़ें - बेहतर">https://lagatar.in/jharkhand-police-laggy-in-maintaining-better-law-and-order-ranked-21st-across-the-country/82810/">बेहतर

कानून व्यवस्था कायम रखने में झारखंड पुलिस फिसड्डी, देशभर में 21वें पायदान पर

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • 02823 भुवनेश्वर नई दिल्ली वाया टाटा 11, 14, 17 और 18 जून को रद्द रहेगी.
  • 02824 नई दिल्ली भुवनेश्वर वाया टाटा 12, 15, 17 और 19 जून को रद्द रहेगी.
  • 02825 भुवनेश्वर नई दिल्ली वाया आद्रा 16 जून को रद्द रहेगी.
  • 02826 नई दिल्ली भुवनेश्वर वाया आद्रा 18 जून को रद्द रहेगी.
  • 02855 भुवनेश्वर नई दिल्ली वाया संबलपुर 12 और 19 जून को रद्द रहेगी.
  • 02856 नई दिल्ली भुवनेश्वर वाया संबलपुर 13 और 20 जून को रद्द रहेगी.
  • 02287 सियालदह- बीकानेर दुरंतो वाया धनबाद 9 जून से रवि, सोम, बुध और गुरुवार को चलेगी.
  • 02288 बीकानेर-सियालदह दुरंतो वाया धनबाद 11 जून से सोम, मंगल, गुरु, शुक्र को चलेगी.

इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/3-new-cases-of-black-fungus-came-to-the-fore-in-the-state-so-far-18-people-have-died/82864/">राज्य

में ब्लैक फंगस के 3 नये मामले आए सामने, अबतक 18 लोगों ने तोड़ा दम

हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन अब हफ्ते में दो दिन

हटिया-यशवंतपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की संख्या में हो रही अतिरिक्त वृद्धि होने पर यह निर्णय लिया है. यह अपने पूर्व निर्धारित समय, ठहराव एवं कोच संयोजन के साथ चलेगी.

  • 02835 हटिया यशवंतपुर स्पेशल छह से 27 जून तक प्रति मंगल और रविवार को हटिया से प्रस्थान करेगी.
  • 02836 यशवंतपुर हटिया स्पेशल आठ से 29 जून तक प्रत्येक मंगल और गुरुवार को यशवंतपुर से चलेगी.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment