- सरकार की नाकामी को विधानसभा सत्र में मुद्दा बनाएंगे : सुदेश महतो
- विभिन्न प्रखंडों से आजसू में आए, झामुमो–कांग्रेस से कई कार्यकर्ता
Ranchi: आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा सत्र में उनकी पार्टी हेमंत सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाएगी. झामुमो-कांग्रेस ने जनता को दिग्भ्रमित कर दूसरी बार सरकार बनाई है, लेकिन मंत्रियों को जनमुद्दों की फिक्र नहीं. सुदेश महतो ने यह बात पार्टी मुख्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा.
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सुदेश महतो ने कहा कि आजसू ने हेमंत सरकार को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए 6 माह का समय दिया था, लेकिन 9 माह बीत जाने के बाद भी झामुमो-कांग्रेस की सरकार जनता के हितों की रक्षा में पूरी तरह विफल रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, माफिया और आपराधिक गिरोहों का दबदबा कायम है. कोयला, बालू, गिट्टी की तस्करी खुलेआम हो रही है. चुनाव जीतने के लिए झामुमो ने मंईयां सम्मान योजना का इस्तेमाल किया, लेकिन अब 6 लाख महिलाओं का नाम क्यों काटा जा रहा है. इसके लिए सरकार को जवाब देना होगा.
मिलन समारोह में झामुमो व कांग्रेस को छोड़ कई कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए. पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत पट्टा और माला पहना कर किया. जिन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली, उनमें सदमा पंचायत, ओरमांझी के पूर्व मुखिया हरिलाल मुंडा, अमित टोप्पो, मोतीलाल टोप्पो, कांके क्षेत्र के मो वसीम, मो शाहबाज, रवींद्र नाथ चटर्जी, मकसूद खान, इकबाल आलम, रिजवान, राज, ओम प्रकाश साव, शाहिद, रितेश कुमार, बबलू मंसूरी, मुकेश कुजूर, अहमद अली, शाहिद अहमद एवं सलाउद्दीन सहित अन्य लोग शामिल हैं.
मिलन समारोह में पार्टी के बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा, मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, मुकुंद मेहता, संजय मेहता, इम्तियाज अहमद नज्मी, कुमुद वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, ऋतुराज शाहदेव, शहजादा अनवर, शादाब रजा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संजय साहू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मो कैफ ने किया.
Leave a Comment