: कोयला लदा ट्रक ने पुलिस गाड़ी में मारी टक्कर, SDPO व इंस्पेक्टर घायल
प्रशांत बोस को बिना शर्त रिहा करने हेतु जन आंदोलन को तेज करें
माओवादी ने तमाम प्रगतिशील संगठनों व व्यक्तियों, मानवाधिकार संगठनों और न्यायपसंद प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि आप प्रशांत बोस और शीलामरांडी के ऊपर किये जा रहे मानवाधिकार हनन व अमानवीय यातनाओं के खिलाफ आवाज उठाये. साथ ही समुचित इलाज व आवश्यक दवा मुहैया कराने के साथ-साथ राजनीतिक बंदी का दर्जा प्रदान करने और बिना शर्त रिहा करने हेतु जन आंदोलन को तेज करें. इसे भी पढ़ें- शेयर">https://lagatar.in/strong-opening-of-the-stock-market-sensex-up-by-272-points-bharti-airtel-shares-fell/">शेयरबाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 272 अंकों की तेजी, भारती एयरटेल के शेयर लुढ़के
12 नवंबर को किया गया है गिरफ्तार
बता दें कि झारखंड पुलिस ने भाकपा माओवादी के शीर्ष पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, उनकी पत्नी शीला मरांडी और चार माओवादियों को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. प्रशांत बोस सारंडा में आयोजित कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पिछले 20 साल में माओवादियों को यह सबसे बड़ा झटका लगा है. इसे भी पढ़ें- इतिहासकार">https://lagatar.in/historian-shivshahr-babasaheb-purandare-passed-away-pm-modi-expressed-grief/">इतिहासकारशिवशहर बाबासाहेब पुरंदरे का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
कई जिलों में 50 मामले है दर्ज
प्रशांत बॉस और उनकी पत्नी शीला मरांडी के पास से 4 मोबाइल, दो एसएसडी एक पेन ड्राइव 1.51 लाख रुपये बरामद हुआ था. प्रशांत बोस के पास से बरामद हुए पेन ड्राइव और एसएसडी में नक्सली संगठन के कई दस्तावेज है. जो सरकार के खिलाफ और नक्सली संगठन के समर्थन में प्रचार संगठन के पत्र और अन्य दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी है. प्रशांत बोस के खिलाफ झारखंड के रांची खूंटी, गुमला,चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर हजारीबाग, बोकारो और चक्रधरपुर रेल में 50 मामले दर्ज है. इसे भी पढ़ें- हरियाणा">https://lagatar.in/haryana-petrol-pumps-will-remain-closed-today-dealer-associations-strike-demanding-reduction-in-vat/">हरियाणा: आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, वैट घटाने की मांग को लेकर डीलर एसोसिएशन की हड़ताल [wpse_comments_template]

Leave a Comment