Search

कोरोना जांच कराने अस्‍पताल पहुंचा माओवादी सब जोनल कमांडर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Chatra : कोरोना जांच कराने सदर अस्‍पताल पहुंचा भाकपा">https://lagatar.in/health-secretarys-meeting-with-hod-and-officials-of-various-departments-in-rims/40148/">भाकपा

माओवादी का सब जोनल कमांडर हुआ गिरफ्तार. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर मनीष यादव को गिरफ्तार">https://lagatar.in/ranchi-police-released-poster-to-stop-mob-lynching/40168/">गिरफ्तार

कर लिया गया है. मनीष यादव पिछले छह वर्षों से फरार चल रहा था. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/two-lakh-plfi-militant-arrested-in-khunti-accused-of-killing-three-including-bjp-leader/40136/">खूंटी

में दो लाख का इनामी PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, भाजपा नेता समेत तीन की हत्या का है आरोपी

एसपी को मिली थी गुप्त सूचना

एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली मनीष सदर अस्पताल कोरोना जांच के लिए पहुंचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मनीष को सदर अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया. मनीष कुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरवार का रहने वाला है.

गिरफ्तार नक्सली के ऊपर हैं कई मामले दर्ज

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली मनीष पर कुंदा थाना में कांड संख्या 27/15, भादवि की धारा 120, विस्फोटक अधिनियम 3/4/5 एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. मनीष के खिलाफ 13 नवंबर 2015 को क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से विस्फोटक लगाने का मामला दर्ज है. इस मामले में कुल तीन लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें मनीष यादव के अलावा कुंदा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव के रामप्रीत एवं रामस्वरूप पासवान का नाम शामिल था. इस मामले में रामप्रीत पासवान की मौत हो चुकी है, जबकि रामस्वरूप पासवान पहले से जेल में है. गिरफ्तार नक्सली मनीष यादव पिछले छह वर्षों से फरार चल रहा था. इसे भी पढ़ें : पुलिस">https://lagatar.in/police-arrested-6-gamblers-recovered-1-lakh-22-thousand-rupees/40093/">पुलिस

ने किया 6 जुआरियों को गिरफ्तार, 1 लाख 22 हजार रुपये बरामद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp