Search

माओवादी सुप्रीमो नम्बला केशव राव ने रची थी बीजापुर हमले की साजिश, NIA ने दर्ज किया केस

Saurav Singh Ranchi: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते 3 अप्रैल को नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे.  इस हमले  की साजिश माओवादी सुप्रीमो नम्बला केशव राव ने रची थी. मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. तार्रेम थाना में दर्ज़ मामले को एनआईए ब्रांच रायपुर ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया है. इस मामले की जांच एनआईए ब्रांच रांची के एसपी के मॉनिटरिंग में की जाएगी. इस मामले में एनआईए ने माओवादी सुप्रीमो नम्बला केशव राव और हिडमा ने समेत 18 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया है. इसके अलावा 350- 400 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए के एएसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है.

इन धाराओं के तहत NIA ने दर्ज किया केस

नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों के मौत के मामले में एनआईए ने आईपीसी की धारा 147,148,149, 302, 307, 396 और 397. आर्म्स एक्ट 25 और 27. यूएपी की धारा 13 और 38 और विस्फोटक अधिनियम 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें- झरिया">https://lagatar.in/for-the-first-time-the-government-earned-more-than-income-and-corporate-tax-from-petrol-and-diesel/92968/">झरिया

पुलिस ने बस्ताकोला कांड का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

नक्सली कमांडर हिडमा समेत 18 नक्सलियों के खिलाफ़ मामला हुआ है दर्ज

एनआईए ने इस मामले में नक्सली कमांडर हिडमा समेत 18 नक्सलियों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है. जिन नक्सलियों के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ है, उसमें नब्बाला केशव राव, मुपल्ला लक्ष्मण राव, कट्टम सुदर्शन, वेणुगोपाल, हिडमा, सागर, नागेश, सोमू सोबराई, सुजाता, टाटी कमलेश, राहुल, वेला, प्रशांत, राकेश, मल्लेश, बीजा, मासा और मांगडू शामिल है.

22 जवान हुए थे शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तार्रेम थाना क्षेत्र में बीते तीन अप्रैल को हाथियार से लैस करीब 400 नक्सलियों के दस्ते ने विशेष अभियान के लिए तैनात सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया था. जिसमें 22 जवान शहीद हो गए और 30 अन्य घायल हो गए. नक्सली इस दौरान सुरक्षा बलों के एक दर्जन से अधिक अत्याधुनिक हथियार लूट ले गए थे. सुरक्षा बलों के करीब 1,500 जवानों की एक टुकड़ी ने बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा के आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर अभियान चलाया था. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp