से बचने के लिए व्हीकल फ्री डे की शुरुआत
सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं माओवादी
पुलिस मुख्यालय के द्वारा कहा गया है कि केंद्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की हुई गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा 15 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रतिरोध दिवस और 20 नवंबर को एकदिवसीय भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस दौरान भाकपा माओवादियों के द्वारा रेलखंड, रेलवे संस्थान, रेलवे स्टेशन, पुल पुलिया, सुरक्षाबलों के कैंप, थाना पिकेट, मोबाइल टावर, कोल साइडिंग, पुलिस, एसपीओ को निशाना बना सकते है. इसे भी पढ़ें -जल्द">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-banks-will-remain-closed-for-five-days-in-the-upcoming-day/">जल्दनिपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, अपकमिंग डे में पांच दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया एसओपी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें नक्सलियों के द्वारा छोटी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस बल को वहां आने के लिए आमंत्रित किया जाता है, और उस स्थान पर आने जाने वाले मार्गो में लैंड माइंस लगाकर या एंबुश कर पुलिस बल को लक्षित कर काफी हानि पहुंचाई जाती है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसओपी जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें -श्रमिक">https://lagatar.in/the-labor-union-gave-a-warning-if-the-villagers-do-not-get-employment-in-the-guava-mine-there-will-be-agitation/">श्रमिकसंघ ने दी चेतावनी- गुवा खदान में ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिला तो होगा आंदोलन
क्या है एसओपी
पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिले के एसएसपी,एसपी को जारी किए गए एसओपी में कहा गया है कि,अपने- अपने जिला के सभी संवेदनशील पोस्ट, पिकेट, कैंप और सुरक्षा प्रतिष्ठान को चिन्हित कर हाई अलर्ट पर रखना सुनिश्चित करें. नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को एंबुश में फसाने के लिए काले झंडे, बैनर, और पोस्टर लगाया जाता है, साथ ही इन जगहों पर आईईडी भी प्लांट कर दिया जाता है, इन्हें हटाने में जल्दीबाजी नहीं करे. सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगने वाले ग्रामीण बाजार जो पुलिस पोस्ट के पास है, उस पर निगरानी रखी जाए और इन बाजारों में सुरक्षा बलों को नियमित आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए. इसके अलावा कई तरह एसओपी जारी किए गए है. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/chief-minister-handed-over-the-working-capital-check-to-three-packs/">तीनपैक्सों को मुख्यमंत्री ने सौंपा वर्किंग कैपिटल का चेक [wpse_comments_template]
Leave a Comment