Hazaribagh: केरेडारी इलाके में लंबे समय के बाद भाकपा माओवादी नक्सलियों ने दस्तक दी है. नक्सलियों ने जगह-जगह पोस्टरबाजी कर पीएलजीए की 24वीं वर्षगांठ मनाने को कहा. नक्सलियों के द्वारा किए गए पोस्टरबाजी में कहा गया है कि विकास के नाम पर किसानों की जमीन बलपूर्वक हड़पकर किसानों का विनाश करना बंद करो. कोयला खनन कंपनी 90% स्थानीय लोगों को रोजगार दो, पब्लिक रोड से कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करो जैसी कई बातें पोस्टर में लिखी हैं. सोमवार की पुलिस पोस्टर को जब्त कर आगे की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि भाकपा माओवादी संगठन 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 24वीं वर्षगांठ क्रांतिकारी मना रहा है. बता दें कि नक्सलियों द्वारा हर साल दो से आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया जाता है. इसे देखते हुए पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित के इलाकों में अलर्ट जारी गया किया है और चौकसी बढ़ा दी गई है. इसे भी पढ़ें - लोकसभा-राज्यसभा">https://lagatar.in/opposition-ruckus-in-lok-sabha-rajya-sabha-over-adani-sambhal-issue-both-houses-adjourned-till-tomorrow/">लोकसभा-राज्यसभा
में अडानी-संभल-बांग्लादेश मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित [wpse_comments_template]
हजारीबाग: केरेडारी में माओवादियों ने जगह-जगह चिपकाया पोस्टर

Leave a Comment