alt="" width="300" height="283" /> घटनास्थल पर बरामद पाईप बम.[/caption]
सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने किया तीनों बमों को नष्ट
गुप्त सूचना मिलने के बाद चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक टीम व अन्य सुरक्षा बलों द्वारा सभी सावधानी बरतते हुए तीन आईईडी डायरेक्शनल बम को चिन्हित किया गया. इनमें से 40-40 किलो के दो पाईप बम और 20 किग्रा का एक केन बम था. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने सभी आईईडी बम को प्रक्रिया के तहत नष्ट किया. इस संबंध में टोकलो थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अभियान दल में सीआरपीएफ 60 बटालियन के आईसी ऑफिसर विकास सिंह, निरीक्षक राज कुमार सिंह, उप निरीक्षक सचिन कुमार, उप निरीक्षक संतोष कुमार, बीडीडीएस इन्चार्ज एवं उसकी टीम, कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएसन, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार समेत सीआरपीएफ और जेब के जवान शामिल थे. https://www.youtube.com/watch?v=Ed7vFcAhwMI[wpse_comments_template]
Leave a Comment