Search

मरांडी का दावा, असम सीएम को फंसाने की हुई थी कोशिश, जल्द करेंगे खुलासा

 Ranchi: झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को दावा किया कि झारखंड पुलिस के एक सीनियर अफसर ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा शर्मा को फंसाने की कोशिश की थी. किसी को पैसे देकर दो बार दिल्ली व गुवाहाटी भेजा गया था. उन्होंने कहा है कि वह सारे सबूत के साथ जल्द ही इसका खुलासा करेंगे.

 

 

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर ट्विट करते हुए इस कोशिश को नीच काम बताया है और सीएम को संबोधित करते हुए मांग की है यह सब आपकी जानकारी में हो रहा था या नहीं, इसका खुलासा करें. जांच करायें, क्योंकि ऐसे अफसर पद व पैसे के लालच में कभी आपको भी फंसाने का काम कर सकता है.

 

किसी अफसर का नाम लिखे बिना बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कभी इन्हीं अफसरों ने आपके (सीएम हेमंत सोरेन) के किलाफ भी नामी-बेनामी शिकायतों की चिट्ठियां लिख करके जगह-जगह भेजवाया था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp