Sahebganj: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को बरहरवा स्थित आरबी पैलेस होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक किये. बाबूलाल मरांडी ट्रेन से बरहरवा रेलवे स्टेशन पर उतरे. वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत करते हुए अंगवस्त्र तथा पुष्प देकर किया. सूत्र बताते हैं कि जिस तरह से झारखंड में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिली है उससे बाबूलाल काफी निराश हैं.
बैठक के दौरान किन वजह से पार्टी को इतनी कम सीटों पर जीत मिली इसके पीछे क्या वजह रही इस पर सोच विचार किया गया. इसके अलावा उन्होंने पार्टी संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के विचारों को एक-एक कर सुना एवं उनके साथ अपना विचार साझा किया. बताया जाता है कि बैठक की समाप्ति के बाद वे दुमका के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए. इस मौके पर राधेश्याम मंडल, अनुभव कुमार भगत, छोटू लाल शाह, कैलाश शाह, कुसुमाकर तिवारी व दिलीप दुकनिया के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर बरहरवा थाना पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
इसे भी पढ़ें – संविधान लागू होने के 75 साल पूरे, राष्ट्रपति ने संसद को संबोधित किया, कहा, संविधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला
Leave a Reply