Search

मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 30 मई तक

Ranchi : अनुसूचित जनजाति, जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग विभाग ने मरांग">https://lagatar.in/mamta-banerjee-released-video-from-hospital-and-appealed-to-supporters-to-keep-peace/36333/">मरांग

गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति ( स्कॉलरशिप ) लेने के लिए अहर्ता पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगा है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2020 है. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-released-video-from-hospital-and-appealed-to-supporters-to-keep-peace/36333/">ममता

बनर्जी ने अस्पताल से वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की

ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड के विवि और संस्थानों में मिलेगा अवसर

झारखंड के अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लिए हेमंत सरकार ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति">https://lagatar.in/icc-ceo-manu-sahni-sent-on-leave-accused-of-bad-behavior/36306/">छात्रवृत्ति

योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत ऐसे छात्र-छात्राओं को यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड के चयनित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में उच्च शिक्षा लेने के लिए सरकार छात्रवृत्ति मुहैया कराएगी. वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 10 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी.

स्कॉलरशिप के लिए नीचे दिये लिंक पर जाकर करें आवेदन

छात्रवृत्ति लेने के लिए छात्र-छात्राओं को tw-com-jhr@nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. वहीं आवेदन पत्र, आवेदक द्वारा जमा करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य दस्तावेज और अन्य संबंधित जानकारी लिंक https://www.jharkhand.gov.in/welfare

से लिया जा सकता है. https://www.jharkhand.gov.in/welfare">https://www.jharkhand.gov.in/welfare">https://www.jharkhand.gov.in/welfare

इसे भी पढ़ें : KV">https://lagatar.in/kv-chandigarh-released-notifications-for-the-vacant-posts-of-teachers-see-update-here/36327/">KV

चंडीगढ़ ने शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, यहां देखें अपडेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp