Ranchi: मुंडा सभा केद्रीय समिति के तत्वावधान में सोमवार को केद्रीय कार्यालय डिबडीह में बैठक हुई. नवीन मुण्डु की अध्यक्षता वाली बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन जनवरी को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का जंयती मनाई जाएगी. सबसे पहले मरांग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा स्टेडियम में उनके तीनों प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा. उसके बाद सिरोम टोली स्थित मरंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा चौक पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. मौके पर महासचिव बिलकन डांग, सुभाष कोनगाड़ी, प्रभु सहाय सांगा समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत
सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल

रांची: मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती 3 को
