Search

लातेहार: सड़क सुरक्षा माह के तहत मैराथन का आयोजन

Latehar: राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को  रन फॉर रोड सेफ्टी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा आयोजित इस मैराथन का शुभारंभ समाहरणालय भवन से उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने किया. दौड़ में डीटीओ सुरेंद्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक मुख्‍यालय संंजीव मिश्रा मुख्‍य रूप से मौजूद थे. मैराथन दौड़ समाहरणालय से प्रारंभ होकर थाना चौक और बाइपास रोड होते हुए जिला स्‍टेडियम पहुंची. कुल पांच किलोमीटर लंबी इस मैराथन में उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता व डीटीओ सुरेंद्र कुमार शामिल रहे. उपायुक्‍त की उर्जा देखकर अन्‍य अधिकारियों भी खूब दौड़े. दौड़ में नेहरू युवा केद्र, जिला पुलिस और बनवारी साहू महाविद्यालय व गांधी इंटर कॉलेज के छात्र व छात्रायें शामिल थीं. स्‍टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्‍त ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील लोगों से की. उन्‍होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की. डीटीओ ने भी कहा कि सड़क यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण अधिकांश दुर्घटनायें होती हैं. कार्यक्रम में जेबी कलामंच, रांची के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्‍कड़ नाटक प्रस्‍तुत किया गया. इसके अलावा जुंबा एवं कार्डियो एक्सरसाइज़ के माध्‍यम से लोगों का न सिर्फ मनोजरंजन किया गया वरन व्‍यायाम भी कराये गये. कार्यक्रम में गुड सेमेरिटन के तहत मनिका के अख्‍तर अंसारी को उपायुक्‍त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया. मंच का संचालन पत्रकार आशीष टैगोर ने किया. मौके पर मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार, एनवाईके की जिला युवा पदाधिकारी कंचन कुमारी, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो तनवीर, आइए ऋषि राज, आईटी सहायक राजेश प्रसाद गुप्‍ता, पंकज कुमार, एस तिवारी के अलावा जिप सदस्‍य विनोद उरांव, कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी व आफताब आलम, रब्‍बानी हुसैन आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/reference-kumbh-stampede-the-intelligence-of-the-editors-also-seems-to-have-become-vegetarian/">

 संदर्भ- कुंभ भगदड़ – संपादकों की बुद्धि भी शाकाहारी हो गयी लगती है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp