Nirsa : निरसा थाना के समीप मुख्य मार्ग पर शनिवार 26 फरवरी की सुबह मार्बल पत्थर लदा एक भारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसमें चालक को हल्की चोट आई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अहले सुबह संभवतः चालक की आंख लग गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. गाड़ी पर लदा हुआ मार्बल पत्थर सड़क पर बिखर गया. मार्बल लदी गाड़ी राजस्थान से माल लेकर कोलकाता को जा रही थी, तभी यह दुर्घटना घटी. हालांकि निरसा थाना के ठीक घटना के कारण सड़क पर बिखरा मार्बल पत्थर लुटने से बच गया. पुलिस घायल चालक का इलाज कर सड़क को व्यवस्थित करने में जुटी है .
यह भी पढ़ें : धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर में किया फ्लैग मार्च
[wpse_comments_template]