Ranchi : रांची विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को राज्य भर के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि की अधिसूचना जारी कर दी. नोटिस के अनुसार एमए, एमएससी और एम कॉम के सेमेस्टर 3 के लिए परीक्षा फॉर्म और शुल्क भरने की अंतिम तिथि और पुरातत्व और संग्रहालय विज्ञान, फैशन डिजाइन, ग्रामीण विकास, मानवाधिकार, लोक प्रशासन, बायो-टेक सहित ऑफ़लाइन मोड में सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, जैसे मास कम्युनिकेशन, थिएटर आर्ट, फाइन आर्ट, म्यूजिक (वोकल) एंड डांसिंग, एमबीए, एमसीए (2020-2022) एमआरएम, योगिक साइंस कॉलेज / विभाग में फॉर्म जमा करने के लिए 3 मार्च है. जबकि कॉलेज के लिए 4 मार्च है. 400 रुपये के विलंब शुल्क के साथ इसे दाखिल करने की अंतिम तिथि 7 मार्च है. जबकि विश्वविद्यालय में फॉर्म जमा करने के लिए कॉलेज/ विभाग के लिए 8 मार्च है.
इसे भी पढ़ें –बेंगलुरु में रांची स्मार्ट सिटी का इन्वेस्टर्स मीट, 41 प्लॉट्स की नीलामी में आमंत्रित किये गये निवेशक
ऑनलाइन मोड
दूसरी ओर एमए, एमएससी और एम कॉम के सेमेस्टर 3 के लिए परीक्षा फॉर्म और शुल्क भरने की अंतिम तिथि और पुरातत्व और संग्रहालय विज्ञान, फैशन डिजाइन, ग्रामीण विकास, मानवाधिकार, लोक प्रशासन, बायो-टेक सहित ऑनलाइन मोड में सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, मास कम्युनिकेशन, थिएटर आर्ट, फाइन आर्ट, म्यूजिक (वोकल) एंड डांसिंग, एमबीए, एमसीए (2020-2022) एमआरएम, योगिक साइंस के लिए 3 मार्च है. जबकि 400 रुपये प्रति परीक्षार्थी लेट फाइन के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 मार्च है.
परीक्षा शुल्क 200 रुपये होगा
परीक्षा फॉर्म की फीस 100 रुपये होगी, जबकि परीक्षा शुल्क 200 रुपये होगा. इसके साथ ही छात्रों को स्थानीय लिविंग के लिए 250 रुपये, मार्कशीट के लिए 50 रुपये और अतिरिक्त के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. छात्र अपना शुल्क रांची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – शारीरिक शिक्षा एवं खेल का नया सिलेबस तैयार, राज्य सरकार नए सत्र से करेगी लागू
[wpse_comments_template]