Ranchi: राजधानी में शनिवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति ने जल संकट को लेकर मार्च निकाला. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. जयपाल सिंह मुंडा मैदान से मार्च करते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. जहां लोगों ने सांसद और विधायक पर जमकर हल्ला बोला. इस दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति के राष्टीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि आज राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है. शहर के अधिकांश कुआं व तालाब सूख गया है. तालाब औऱ बोरिंग बचाने के लिए नगर निगम कोई प्रयास नहीं कर रहा है. राजधानी के कई वार्ड ऐसे हैं, जहा पर नगर निगम का पानी टैंकर नहीं पहुंच रहा है. सप्लाई पानी के लिए राजधानी में कई स्थानों पर टंकी लगाया गया है. लेकिन लोगों के घरो में पानी नहीं पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें – रांची: कल आ रहे हैं महाब्रह्मषि कुमार स्वामी, अनुयायियों को देंगे बीज मंत्र
[wpse_comments_template]