LagatarDesk : सोमवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप करीब 6 घंटे तक बंद रहा. इसके कारण करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आयी थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद होने के कारण दुनियाभर में हाहाकार मच गया.
मार्क जुकरबर्ग को हुआ 44737 करोड़ का नुकसान
सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सर्विस ठप होने के कारण फेसबुक कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 600 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ. इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यू 4,47,34,83,00,000 रुपये है. इस नुकसान के कारण जुकरबर्ग रईसों की लिस्ट में एक पायदान फिसल गये. इसी के साथ अमीरों की सूची में मार्क पांचवें नंबर पर आ गये हैं.
6.11 अरब डॉलर घटी जुकरबर्ग की संपत्ति
बता दें कि सोमवार को फेसबुक के शेयरों में 4.9 फीसदी की गिरावट आयी. सितंबर मिड के बाद से कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, फेसबुक के शेयरों में गिरावट से जुकरबर्ग की नेटवर्थ 6.11 अरब डॉलर घट गयी. इसी के साथ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 122 अरब डॉलर रह गयी.
बिल गेट्स से पिछड़ गये मार्क जुकरबर्ग
मालूम हो कि कुछ दिन पहले पहले फेसबुक के शेयरों में जबरदस्त तेजी आयी थी. जिसके कारण जुकरबर्ग की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ था. फेसबुक के सीईओ 140 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गये थे. लेकिन अब वह फिर से बिल गेट्स से पिछड़ गये हैं. 124 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स इस सूची में चौथे नंबर पर हैं.
1.06 करोड़ यूजर्स ने दर्ज की शिकायत
सर्वर करीब 6 घंटे तक बंद रही. यूजर्स ना मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे. बताया गया कि कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आयी थी. आउटेज ट्रैकिंग कंपनी Downdetector.com के मुताबिक, दुनियाभर में 1.06 करोड़ यूजर्स ने सर्विसेज बंद होने की शिकायतें दर्ज करवाई थीं.
फेसबुक ने ट्विटर पर लिखा पोस्ट
फेसबुक ने ट्विटर पर कहा कि दुनियाभर के लोग और बिजनेस जो हम पर निर्भर हैं. उनके लिए हमें दुख है. हम अपने ऐप्स और सेवाओं को पूरी तरह से ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि सर्विस दोबारा शुरू हो रही है. हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद.
https://twitter.com/Facebook/status/1445061804636479493 जुकरबर्ग ने यूजर्स से मांगी माफी
जुकरबर्ग ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सेवाएं बाधित होने से करोड़ों यूजर्स को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर की सेवाएं शुरू हो गयी हैं. आज सेवाओं में जो बाधा आई, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. मैं जानता हूं कि आप अपने लोगों से जुड़े रहने के लिए हमारी सर्विसेज पर कितना निर्भर हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment