LagatarDesk : फेसबुट की पेरेंट कंपनी मेटा ने गुरुवार को मार्च तिमाही नतीजे की घोषणा की. कंपनी का मुनाफा 5.71 अरब डॉलर रहा. हालांकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना 24 प्रतिशत कम था. इसके बाद भी टा के सीईओ और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की दौलत में रातों-रात बेतहाशा इजाफा देखने को मिला. कंपनी के शेयरों में 14 फीसदी से ज्यादा उछाल के कारण मार्क जुकरबर्ग की दौलत 10.2 अरब डॉलर बढ़ गयी. (पढ़ें, पहलवानों ने पोस्टर लगाया, बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज 38 मामलों का जिक्र, आज SC में सुनवाई)
87.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग 12वें स्थान पर पहुंचे
दौलत में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण जुकरबर्ग ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में लंबी छलांग लगायी. इतना ही नहीं जुकरबर्ग ने रईसों की लिस्ट में एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, 87.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग 12वें स्थान पर आ गये हैं. 24 घंटे में मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 10.2 अरब डॉलर यानी 83 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है. वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति 82.4 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ 13वें पायदान पर आ गये हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.71 अरब डॉलर की गिरावट आयी है.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज : पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार
एक साल में मार्क जुकरबर्ग की दौलत 41.7 बिलियन डॉलर बढ़ी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ इस साल 41.7 बिलियन डॉलर बढ़ी है. नवंबर 2022 में मेटा के सीईओ की नेटवर्थ 34.6 अरब डॉलर पर पहुंच गयी थी. तब से अब तक उनकी नेटवर्थ में 52.7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. हालांकि साल 2022 में मार्क जुकरबर्ग दुनिया के सबसे बड़े लूजर्स में से एक थे. मेटा के शेयरों की बात करें तो इस साल कंपनी के शेयरों में 91 फीसदी से ज्यादा उछाल नजर आया है. जबकि पिछले 6 महीनों में मेटा के शेयरों में 140 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : संजीवनी अकादमी के बच्चों को दिया गया खसरा-रूबेला का टीका
[wpse_comments_template]