Search

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.54 लाख करोड़ घटा, टीसीएस को सबसे अधिक नुकसान

LagatarDesk : भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जिसकी वजह से बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 1,54,477.38 करोड़ घट गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस को सबसे अधिक नुकसान हुआ. हालांकि बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के मार्केट कैप में इजाफा हुआ. (पढ़ें, मन">https://lagatar.in/jharkhand-mentions-in-mann-ki-baat-modi-said-children-learn-good-habits-through-snake-ladder-game-in-giridih/">मन

की बात में झारखंड का जिक्र, मोदी ने कहा, गिरिडीह में सांप-सीढ़ी के खेल से बच्चे अच्छी आदतें सीखते हैं)

टीसीएस का एमकैप सबसे अधिक 59,862 करोड़ घटा

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का मार्केट कैप 59,862.08 करोड़ घटकर 11,78,818.29 करोड़ रह गया. वहीं इंफोसिस की बाजार हैसियत 31,789.31 करोड़ कमहोकर 6,40,351.57 करोड़ पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक की बात करें इसका बाजार मूल्यांकन 16,090.67 करोड़ के नुकसान के साथ 8,13,952.05 करोड़ रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 14,814.18 करोड़ कम होकर 6,04,079.91 करोड़ रह गया. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-warning-of-agitation-if-the-demands-are-not-accepted-in-the-meeting-of-the-employees-federation/">गिरिडीह

: कर्मचारी महासंघ की बैठक में मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी

एलआईसी का एमकैप 4,459.12 करोड़ हुआ कम

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड अन्य कंपनियों की बात करें तो बजाज फाइनेंस की बाजार मूल्यांकन 14,430.4 करोड़ घटकर 4,27,605.59 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं एचडीएफसी का मार्केट कैप 13,031.62 करोड़ के नुकसान के साथ 4,34,644.36 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 4,459.12 करोड़ घटकर 4,29,309.22 करोड़ रह गया. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-meeting-at-cm-residence-at-4-pm-instructions-all-jmm-mlas-stay-in-ranchi/">रांची

: 4 बजे सीएम आवास में बैठक, JMM के सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश

तीन कंपनियों के मार्केट कैप में 7057.95 करोड़ की बढ़त

दूसरी तरफ बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 10 कंपनियों में से 3 कंपनियों के मार्केट कैप 7057.95 करोड़ बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज काबाजार पूंजीकरण 3,500.56 करोड़ बढ़कर 17,71,645.33 करोड़ पहुंच गया. वहीं एसबीआई का एमकैप 3,034.37 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 4,67,471.16 करोड़ पर आ गया. जबकि आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 523.02 करोड़ चढ़कर 6,06,330.11 करोड़ पर पहुंच गया. इसे भी पढ़ें : मन">https://lagatar.in/mann-ki-baat-pm-said-amrit-sarovar-abhiyan-is-a-mass-movement-mentioned-dd-serial-swaraj/">मन

की बात : पीएम ने कहा, अमृत सरोवर अभियान जन आंदोलन है, डीडी धारावाहिक स्वराज का जिक्र किया

एक सप्ताह में 812 अंक टूटा सेंसेक्स

बता दें कि एक सप्ताह में सेंसेक्स 812.28 अंक यानी 1.36 प्रतिशत टूटा है. वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स 520 अंक चढ़कर 59,295 के लेवल पर खुला था. वहीं निफ्टी 163 अंकों की तेजी के साथ 17,685 के स्तर पर शुरू हुआ था. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59 अंकों की तेजी के साथ 58834 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 36 अंक बढ़कर 17559 के लेवल पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-caught-the-youth-going-to-carry-out-the-criminal-incident-two-country-made-pistols-recovered/">रांची

: आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, दो देसी कट्टे बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp