9 कंपनियों का मार्केट कैप 3,09,178.44 करोड़ घटा
शेयर बाजार में आयी गिरावट के कारण निवेशकों को काफी नुकसान सहना पड़ा. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप घटा है. 9 कंपनियों का मार्केट कैप में 3,09,178.44 करोड़ की गिरावाट आयी. फेडरल रिजर्व के संकेतों, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, दुनिया भर के कई हिस्सों में तनाव की खबरें और विदेशी निवेशकों द्वारा पैसे निकालने की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-naxalites-plans-failed-police-recovered-two-ieds-of-15-kg-each/">हजारीबाग: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, पुलिस ने 15-15 किलोग्राम के दो IED बरामद किए
केवल एसबीआई का मार्केट वैल्यूएशन में हुआ इजाफा
बीते सप्ताह टॉप 10 कंपनियों में केवल एसबीआई का मार्केट वैल्यूएशन बढ़ा . इस दौरान एसबीआई का मार्केट कैप 18,340.07 करोड़ बढ़ा. जिसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट वैल्यूएशन 4,67,069.54 करोड़ पर पहुंच गयी.इस सप्ताह रिलायंस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी. इस सप्ताह सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही. रिलायंस का मार्केट कैप 96,512.22 करोड़ घटकर 15,79,779.47 करोड़ पर आ गया. वहीं रिलायंस के बाद टीसीएस को सबसे ज्यादा घाटा सहना पड़ा. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 53,488.29 करोड़ घटकर 13,65,042.43 करोड़ रह गया. इसे भी पढ़े : अमेरिका">https://lagatar.in/snow-storm-wreaks-havoc-in-america-emergency-declared-in-new-york-new-jersey-and-boston-70-million-people-affected/">अमेरिकामें बर्फीले तूफान का कहर, New York, New Jersey और Boston में इमरजेंसी घोषित, 7 करोड़ लोग प्रभावित
इन कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन भी घटकर हुआ कम
इंफोसिस का मार्केट कैप 42,392.63 करोड़ घटकर 7,08,751.77 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 31,815.01 करोड़ के नुकसान के साथ 8,11,061.12 करोड़ पर आ गयी. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 30,333.64 करोड़ घटकर 4,14,699.49 करोड़ पर और आईसीआईसीआई बैंक का 16,291.53 करोड़ टूटकर 5,42,407.86 करोड़ रुपये रह गया.हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ सबसे कम नुकसान
भारती एयरटेल का मार्केट कैप 15,814.77 करोड़ घटकर 3,93,174.23 करोड़ रह गया. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 13,319.96 करोड़ घटकर 4,56,102.42 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 9,210.39 करोड़ के नुकसान के बाद 5,36,411.69 करोड़ रह गयी. इसे भी पढ़े : बजट">https://lagatar.in/budget-2022-taxpayers-unlikely-to-be-exempted-suggests-former-rbi-governor-emphasis-should-be-on-generating-employment/">बजट2022 : टैक्सपेयर्स को छूट की संभावना नहीं, आरबीआई के पूर्व गवर्नर का सुझाव, रोजगार पैदा करने पर होना चाहिए जोर [wpse_comments_template]

Leave a Comment