Search

24 घंटे में 73 बिलियन बढ़ा क्रिप्टो का मार्केट कैप, Bitcoin में बढ़त, Ether, Shibainu में आयी गिरावट

LagatarDesk :   क्रिप्टोकरेंसी को भारत में कानूनी मान्यता मिलने को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच क्रिप्टोमार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में Bitcoin, Ether  समेत सभी करेंसी में बढ़त नजर आ रही है. फिलहाल क्रिप्टो का मार्केट कैप 2.77 ट्रिलियन हो गया है. पिछले 24 घंटे में इसमें 2.64 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. यानी मार्केट कैप 73 बिलियन बढ़ा है. फिलहाल बिटकॉइन में 0.09 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 60203 डॉलर हो गयी है. पिछले 24 घंटे में इसमें 1.37 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. हालांकि बीते 7 दिनों में बिटकॉइन में 7.42 फीसदी की गिरावट आयी है.

Shibainu की कीमतों में आयी गिरावट

कुछ दिन पहले Shibainu की लोकप्रियता बढ़ी थी. इसमें भारी उछाल भी देखने को मिला था. लेकिन अब इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया है. Shiba पिछले घंटे में 0.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल इसकी कीमत 0.0000480  डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Shiba पिछले 24 घंटे में 0.39  फीसदी की तेजी देखी जा रही है. हालांकि 7 दिनों में यह 5.18  फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े : पेटीएम">https://lagatar.in/everyones-eyes-on-paytm-will-be-listed-in-the-stock-market-today-vijay-shekhar-shares-his-filling/">पेटीएम

पर सबकी नजर, आज शेयर बाजार में होगी लिस्टिंग, विजय शेखर ने शेयर की अपनी फिलिंग

24 घंटे में 4 फीसदी मजबूत हुआ Ether

दूसरी सबसे बड़ी करेंसी Ethereum की बात करें तो यह 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 4294.93 के लेवल पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में इसमें 4.10 फीसदी की तेजी आयी है. लेकिन 7 दिनों में Ether 7.48 फीसदी टूटा है. पिछले एक घंटे में Binance Coin  0.85 फीसदी लुढ़कता है. इसकी कीमत 577.47 डॉलर हो गयी है. वहीं एक सप्ताह में इसमें 5.56 फीसदी की गिरावट आयी है. हालांकि बीते 24 घंटे में इसमें 1.31 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है.

7 दिन में Dogecoin में 7.51 फीसदी की गिरावट

Thether में  पिछले 24 घंटे में 0.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद इसकी कीमत 1.01 डॉलर हो गयी है. 24 घंटे में इसमें 0.43 फीसदी और 7 दिन में 0.06 फीसदी की तेजी आयी है. मजाक के तौर पर शुरू की गयी करेंसी Dogecoin की बात करें तो इसमें 0.87  फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल इसकी कीमत 0.2365  डॉलर हो गयी है. 24 घंटे में इसमें 0.67  फीसदी की तेजी आयी है. हालांकि एक सप्ताह में Dogecoin 7.51  फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े :  कारोबारी">https://lagatar.in/robbery-at-businessmans-house-criminals-took-20-lakh-rupees-by-taking-family-members-hostage/">कारोबारी

के घर डकैती, परिवार वालों को बंधक बनाकर 20 लाख रूपये के समान ले गये अपराधी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp