Rehan Ahmed
Ranchi: क्रिसमस का त्योहार करीब आते ही इसाई समुदाय के लोग इसकी तैयारी में लग गये हैं. राजधानी के बाजार भी क्रिसमस के थीम पर सज गये हैं. बाजार में क्रिसमस पर्व को लेकर सजावटी सामग्रियों से दुकानें सज गई हैं. खरीदार भी अपने घर आंगन को सजाने सवारने के लिये खरीदारी के लिये पहंच रहे हैं. लोग सबसे अधिक झालर, सांता क्लॉज, स्टार, चरनी व क्रिसमस ट्री की मांग कर रहे हैं. ये बाजार क्रिसमस बाजार मेन रोड, अपर बाजार, चर्च रोड, कोकर, लालपुर, कांटाटोली, धुर्वा, डोरंडा व बहु बाजार आदि क्षेत्रों में लगा है.
दिल्ली के बाजार से लाया हूं क्रिसमस आइटम : केडिया
अपर बाजार के गोपाल बंधन के संचालक मनीष केडिया ने लगातार. इन को जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस के अवसर पर ही अपनी दुकानों को पहली बार लगाया था. उस समय 1 लाख का माल कोलकाता से लेकर आया था. बहुत अच्छी बिक्री हुई थी. लागत आने के साथ भगवान की दया से कमाई भी अच्छी हुई थी. आज मेरी इस दुकान को चार वर्ष हो गये हैं. इस बार मैंने दिल्ली से क्रिसमस के अवसर पर सामग्रियों को जुटाया है. खरीदार खरीदारी के लिये पहुंच रहे हैं.
क्रिसमस आइटम दर-रुपये
क्रिसमस बेल 5 – 250
गिफ्ट आइटम 18-120
बॉल 20-120
चश्मा 500-800
हेयरबैंड 70-80
रोलैक्स 300
पौप पौप 50
पेपर स्टार 200-500
प्लास्टिक स्टार 300-500
झालर पैकेट 300
टोपी 30-200
खिलौने 50-500
सैंटा 4000-15000
चरनी 30-100
मीत 500-800
पेपर चरनी 50-100
चाकलेट 5-150
क्रिसमस ट्री 500-1500
इसे भी पढ़ें – धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी