2.30 बजे जैक जारी करेगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम)
आज के ट्रेडिंग सेशन में 796 शेयरों में लिवाली
हालांकि थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 323.33 अंकों की मजबूती के साथ 51921.17 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 105.15 अंक उछलकर 15455.3 के स्तर पर नजर आ रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 796 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 455 शेयरों में बिकवाली का माहौल है. जबकि 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/yoga-day-celebrated-across-the-country-prime-minister-modi-practiced-yoga-in-mysore-said-yoga-can-bring-peace-in-the-society-and-the-world/">देशभर में योग दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास किया, कहा, योग से समाज, दुनिया में शांति आ सकती है
टाटा स्टील के शेयरों में 2.09 फीसदी की मजबूती
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 3 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचयूएल के शेयरों में सबसे अधिक 0.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि टाटा स्टील के शेयरों में 2.09 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : इंग्लैंड">https://lagatar.in/shock-to-team-india-before-the-test-series-against-england-cricketer-ashwin-corona-positive/">इंग्लैंडके खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, क्रिकेटर अश्विन कोरोना पॉजिटिव
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाइटन इंड, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/income-tax-raid-against-6-coaching-operators-of-bihar-accused-of-instigating-against-agneepath-scheme/">बिहारके 6 कोचिंग संचालकों के खिलाफ आयकर का छापा, अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़काने का है आरोप
बीएसई सेंसेक्स के ये शेयर हरे निशान पर कर रहे ट्रेड
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एक्सिस बैंक, आईटीसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, सनफार्मा और पावरग्रिड के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/rain-in-ranchi-after-noon-relief-from-heat-in-santal-till-june-25/">रांचीमें दोपहर के बाद होगी झमाझम बारिश, संताल में 25 जून तक गर्मी से राहत [wpse_comments_template]

Leave a Comment