Search

साल के अंतिम दो माह में विवाह की धूम

धनबाद : छठ पूजा की समाप्ति के बाद शहर में बैंड-बाजा और बारात की तैयारी शुरू हो गई है. साल के बचे 50 दिनों में शहनाइयों की गूंज तेज होने के आसार दखने लगे हैं. इस बीच विवाह के लिये 15 शुभ दिन है, जिसमें 25 हजार से अधिक जोड़ों के परिणय सूत्र में बंधने का अनुमान है. बैंड पार्टी, डेकोरेटर, कैटरिंग, लाइट-साउंड वालों से भी इस अनुमान को बल मिल रहा है. इन लगों के पास विवाह की बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है. अब तो सिर्फ 2022 के लिए ही बुकिंग ली जा रही है. पुजारी जितेंद्र पाण्डे ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के साथ वैवाहिक लग्न की शुरुआत हो रही है. नवंबर में विवाह के लिये 7 लग्न हैं, जबकि दिसंबर में 8 लग्न हैं. इन लग्नों में 19 व 21 नवंबर और 1 व 7 दिसंबर को सर्वाधिक शादियां होंगी. 14 दिसंबर से 13 जनवरी तक खरमास रहेगा. इन दिनों कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा. 14 जनवरी 2022 के बाद से पुनः वैवाहिक कार्य शुरू होगा. उन्होंने बताया कि 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को शादी की तिथि आगे टालनी पड़ी थी. यही वजह है कि साल के अंतिम दो महीने में सर्वाधिक शादियां हो रही हैं. यह भी पढ़ें : विश्रामपुर">https://lagatar.in/woman-dies-due-to-snake-bite/">विश्रामपुर

में सांप के काटने से महिला की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp