से कोर्ट में दुर्गापूजा की छुट्टी, 16 अक्टूबर से वोकेशनल कोर्ट शुरू
उत्तर प्रदेश में शादी भी सियासी रंग में, कार्ड में मुलायम, आजम की तस्वीरें

Lucknow : उत्तर प्रदेश का माहौल चुनावी रंग में इस कदर रंग गया है कि शादी भी सियासी हो गयी है. यहां एक समाजवादी पार्टी के नेता ने पार्टी के रंग में ही अपनी शादी का कार्ड छपवाया है. यह कार्ड रामपुर के समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव ने छपवाया है. गौर करने वाली बात यह है कि आशीर्वाद में वोट मांगे गये हैं. इस कार्ड में यह लिखा है कि शादी में जरुर आइयेगा और चुनाव में साइकिल वाला बटन ही दबाना है. कार्ड पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आजम खान और अब्दुल्ला आजम की तस्वीरें भी छपी हैं. इसे भी पढ़ें -मंगलवार">https://lagatar.in/durga-puja-holiday-in-court-from-tuesday-vocational-court-starts-from-october-16/">मंगलवार
से कोर्ट में दुर्गापूजा की छुट्टी, 16 अक्टूबर से वोकेशनल कोर्ट शुरू
से कोर्ट में दुर्गापूजा की छुट्टी, 16 अक्टूबर से वोकेशनल कोर्ट शुरू
Leave a Comment