Search

उत्तर प्रदेश में शादी भी सियासी रंग में, कार्ड में मुलायम, आजम की तस्वीरें

Lucknow :  उत्तर प्रदेश का माहौल चुनावी रंग में इस कदर रंग गया है कि शादी भी सियासी हो गयी है. यहां एक समाजवादी पार्टी के नेता ने पार्टी के रंग में ही अपनी शादी का कार्ड छपवाया है. यह कार्ड रामपुर के समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव ने छपवाया है. गौर करने वाली बात यह है कि आशीर्वाद में वोट मांगे गये  हैं.  इस कार्ड में यह लिखा है कि शादी में जरुर आइयेगा और चुनाव में साइकिल वाला बटन ही दबाना है. कार्ड पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आजम खान और अब्दुल्ला आजम की तस्वीरें भी छपी हैं. इसे भी पढ़ें -मंगलवार">https://lagatar.in/durga-puja-holiday-in-court-from-tuesday-vocational-court-starts-from-october-16/">मंगलवार

से कोर्ट में दुर्गापूजा की छुट्टी, 16 अक्टूबर से वोकेशनल कोर्ट शुरू

नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में प्रचार भी शुरू कर दिया है

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव  होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दल सियासी तैयारियों में जुटे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी हलचल तेज है. नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में प्रचार भी शुरू कर दिया है. यूपी के रामपुर में दूल्हा बनने की तैयारी में लगे समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव की शादी का यह  कार्ड चर्चा में है. अपनी शादी के  अनोखे कार्ड के बारे में  श्री यादव ने कहा है  कि शादी के लिए दुल्हन की ड्रेस भी स्पेशल तौर पर तैयार करवाई है. इसमें पार्टी के प्रति संदेश भी दिया गया है और आजम-अब्दुला की रिहाई की मांग भी की गयी है.  मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के रामपुर के सांसद आजम खान, अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ पिछले 20 महीने से सीतापुर की जेल में बंद हैं. उन पर धोखाधड़ी समेत अन्य केस दर्ज हैं. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp