Search

निरसा के पांडरा में विवाह मंडप बन कर तैयार

निरसा : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की विकास निधि से निरसा प्रखंड अंतर्गत पांड़रा ग्राम स्थित अति प्राचीन कपिलेश्वर मंदिर के ठीक पास निर्मित विवाह मंडप भवन का उद्घाटन शुक्रवार की सुबह हुआ. मुख्य अतिथि धनबाद जिला सांसद पी एन सिंह विशेष अतिथि निरसा भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता , झारखण्ड भाजपा के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा सहित जिले से पंचायत तक के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। समारोह में सभी अतिथियों का सम्मान उन्हें पुष्प गुच्छ तथा पार्टी का पट्टा दे कर किया गया. सभी ने नव निर्मित विवाह मंडप भवन से ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा तथा लाभ के बारे में बताया. ग्रामीणों के बीच दबी जुबान से नव निर्मित विवाह मंडप भवन के घटिया निर्माण की भी बातें होने लगी. भवन का निर्माण विगत एक वर्ष पूर्व लगभग 15 लाख की राशि से हुआ. मगर उद्घाटन के मौके पर ही टूटे टाइल्स भवन की दीवारों में दरारें, बिना पानी के नल, अधूरी पड़ी बिजली की वायरिंग पूरे भवन की जर्जरता और घटिया निर्माण की गवाही दे रहे थे. हालांकि किसी नेता की नज़र इस भवन के निर्माण कार्य पर नहीं गई. यह भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-third-eye-on-every-corner-of-hirapur-park-market/">अब

हीरापुर पार्क मार्केट के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp