महिला से दोबारा रचा ली शादी. उसे अपने घर भी ले आया. जब पहली पत्नी को इसकी भनक लगी तो वह मायके से पहुंची अपने घर. घर बंद था. पति भी घर में ही था. दरवाजा दूसरी पत्नी ने खोला. उसे देखकर वह भड़क गई और शुरू हो गया हो-हंगामा. यह वाकया है धनबाद के सदर थाना">https://lagatar.in/minister-mithilesh-laid-the-foundation-stone-of-chaibasa-urban-water-supply-schemework-to-be-completed-by-october/36663/">थाना
क्षेत्र के गोल्फ ग्राउंड के पास का. इसे भी पढ़ें : RBI">https://lagatar.in/minister-mithilesh-laid-the-foundation-stone-of-chaibasa-urban-water-supply-schemework-to-be-completed-by-october/36663/">RBI
के फैसले से IDBI बैंक के शेयरों में उछाल, निवेशकों ने एक दिन में कमाये 4400 करोड़
धनबाद नगर निगम में काम करता है शादीशुदा पुरुष
गोल्फ ग्राउंड के पास रहने वाले राज राम ने पहली पत्नी रहते हुए दूसरी शादी कर ली. राज राम धनबाद नगर निगम में कचरा उठाने का काम करता है. उसकी शादी तीन साल पहले यारपुर, पटना की रहने वाली सीमा देवी हुई थी. उनकी दो बेटियां भी हैं. राज राम ने जिस महिला से दूसरी शादी की है, उसका नाम ममता देवी है. ममता माडा कॉलोनी की रहने वाली है. वह भी पहले से शादीशुदा है. उसका पति का नाम अशोक शर्मा है और वह बिहार के बक्सर में निजी बैंक में काम करता है.धनबाद के महिला थाने में चल रही जांच
पहली पत्नी सीमा देवी कुछ समय से अपने मायके में थी. उसे जब खबर लगी तो वह 11 मार्च की सुबह पांच बजे अपने घर धनबाद पहुंची. यहां दूसरी महिला को देखकर और सारी सच्चाई जानकर अपना आपा खो बैठी और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. आस-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए. सभी ने समझाने की बहुत कोशिश की, मगर कोई पक्ष पीछे हटने को राजी नहीं था. जब बात बहुत बिगड़ गयी तो मामला धनबाद के महिला थाना पहुंचा. थाने में जांच शुरू हो गई है और कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें : ठाकुरबांध">https://lagatar.in/found-body-of-drowned-third-child-in-thakurbandh-mourning-in-colony/36638/">ठाकुरबांधमें डूबे तीसरे बच्चे का मिला शव, मोहल्ले में मातम

Leave a Comment