Patna: शादी की सालगिरह भी नहीं हुई और विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गयी. प्रेमी के साथ भागने का मामला पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का है. विवाहिता शादी के तीन महीने बाद नानी के घर आयी थी. वहीं से भाग निकली.
परिजनों ने थाने में की शिकायत
प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा की युवती की 29 मई को भोजपुर जिले के युवक के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद युवती रक्षाबंधन में अपनी नानी के घर आयी थी. शुक्रवार शाम को वह मां के साथ शॉपिंग करने के लिए पटना के बाजार पहुंची. बाजार में वह मां को एक जगह बैठाकर जल्द आने की बात कही, लेकिन फिर नहीं आयी. प्रेमी के साथ फरार हो गयी.
इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार को सलाह, यदि चीन जगह खाली नहीं करता है, तो भारत उससे युद्ध करे
मां ने जल्द ही इसकी जानकारी घरवालों को दी. उन्होंने बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया. उनका आरोप है कि किशुनपुर गांव का लड़का शादी से पहले भी उनकी बेटी से बात करता था. वही उनकी बेटी को भगाकर ले गया है. पुलिस मामले की जांच कर युवती की तलाश में जुटी है. इस बीच ससुराल वालों ने उसके मायके फोन कर जल्द ही बहू की विदाई करने कहा. इसके बाद लड़की के परिजनों की मुश्किलें बढ़ गईं. अब उनकी नजर पुलिस पर है. ताकि जल्द से जल्द बरामदगी हो और उसे मायके पहुंचाया जाय.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने तालिबानी नेताओं से की मीटिंग, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
[wpse_comments_template]