Search

बोकारो में विवाहिता ने ससुरालवालों पर लगाया मारपीट का आरोप, न्याय की गुहार

पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की

Bokaro: बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2सी में एक विवाहिता को ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. महिला का नाम मुनी देवी है. पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि महिला सेक्टर 2सी के आवास संख्या 4-276 में पति वीरेंद्र प्रसाद के साथ रहती है. मुनी ने बताया कि पति समेत अन्य परिवार के सदस्य उसके साथ मारपीट करते हैं. वहीं पति के मुताबिक न्यायालय में डिवोर्स का मामला चल रहा है.  

पुलिस गश्ती के दौरान रखेगी नजर

बताया जाता है कि मारपीट के बाद पीड़िता को रविवार की रात ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया था. इसके बाद पीड़िता महिला थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस महिला को लेकर सोमवार को उसके घर आयी और घर में प्रवेश करायी. महिला थाना के पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि महिला के साथ कई बार मारपीट की गई है.  दो बार तो उन्होंने घर में प्रवेश कराया है. रविवार को महिला का फोन भी पति ने तोड़ दिया था. अब पुलिस गश्ती के दौरान इसपर नजर रखेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp