Search

हजारीबाग : विवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप, पति को जेल

जेठ जेठानी सहित आठ लोग के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज

Chouparan (Hazaribagh) : प्रखंड के पड़रिया पंचायत के ग्राम बनउ में विवाहिता प्रियंका देवी की मौत के बाद उसके भाई अरविंद कुमार सिंह ने थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी शंभुनन्द ईश्वर जांच पड़ताल में जुट गये हैं. दर्ज प्राथमिकी में प्रियंका के पति कृष्ण मोहन सिंह, उसके भाई यशवंत सिंह, पत्नी बबीता देवी, पुरुषोत्तम सिंह पिता-छकौड़ी सिंह, पिंकी देवी पति-पुरुषोत्तम सिंह, जयकुमार उर्फ भोलू सिंह, भानु प्रताप सिंह उर्फ नटवर सिंह पिता- यशवंत सिंह सभी बनऊ निवासी सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने मृतका प्रियंका के पति कृष्ण मोहन सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आवेदन में कहा गया कि पूर्व में भी ससुराल वालों ने मेरी बहन को जान मारने के नीयत से कुएं में धकेल दिया था. मगर उस बार बाल-बाल मेरी बहन बच गई थी. ये लोग दहेज लोभी हैं. बार-बार प्रियंका को मायके से पैसे मांगकर लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. अरविंद ने कहा कि हाल ही में बहनोई को 52 हजार रुपया भी दिया था. जिसका प्रमाण भी उसके पास है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद प्रियंका के शव का बनऊ के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : 3">https://lagatar.in/inspector-and-si-transfer-case-stuck-for-3-years-board-meeting-disrupted-due-to-absence-of-adg-headquarters/">3

साल से जमे इंस्पेक्टर व SI तबादला मामला: एडीजी मुख्यालय के नहीं रहने से बाधित है बोर्ड की बैठक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp